सुपर डांसर चैप्टर 4(Super Dancer Chapter 4) में इस हफ्ते एक्ट्रेस नीतू कपूर(Neetu Kapoor) नजर आएंगी और ये वीकेंड नीतू कपूर और ऋषि कपूर(Neetu Kapoor and Rishi Kapoor) की हिट जोड़ी को डेडिकेट किया जाएगा. यानि इस बार शो में कंटेस्टेंट नीतू कपूर और ऋषि कपूर(Rishi Kapoor) के सुपरहिट गानों पर डांस करते नजर आएंगे. जिसकी झलक भी प्रोमो में दिखाई गई है. इसी दौरान नीतू कपूर पति ऋषि कपूर को याद कर काफी भावुक भी नजर आईं. उनकी आंखे उनके दर्द को छिपा न सकीं और फिर से एक्ट्रेस की आंखे नम हो गई. ये देख सेट पर मौजूद हर शख्स इमोशनल हो गया. 

शो की इस प्रोमो वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ये हफ्ता काफी मजेदार होने वाला है. कंटेस्टेंट नीतू कपूर और ऋषि कपूर के हिट रोमांटिक गानों पर परफॉर्म करते दिखाई देंगे. 

कंटेस्टेंट ने की फोन पर रणबीर कपूर से बातवहीं इस बार शो के एक नन्हें कंटेस्टेंट ने रणबीर कपूर के लिए खास कार्ड बनाया था जिसे उन्होंने नीतू कपूर को दिया. वहीं मज़ा तब दुगना हो गया जब रणबीर कपूर ने कंटेस्टेंट से फोन पर बात कर उन्हें सरप्राइज़ दे दिया. इतना ही नहीं रणबीर कपूर ने उनसे जल्द ही शो में आने का प्रॉमिस भी किया. वहीं शो के इस वीडियो में नीतू कपूर भी कंटेस्टेंट संग डांस करती नजर आ रही हैं. 

ये हैं शो के जजेससुपर डांस चैप्टर 4 को शिल्पा शेट्टी, अनुराग बसु और गीता कपूर जज कर रहे हैं. पिछले सीजन में भी इन्होंने ही शो को जज किया था. ये एक सक्सेसफुल रियलिटी शो है जो पिछले 4 सीजन से चल रहा है. ये चौथा सीजन है जिसे भी खूब पसंद किया जा रहा है. सुपर डांसर इस हफ्ते टीआरपी में भी टॉप पर है. इसके अलावा इंडियन आइडल ने भी टीआरपी में जगह बना रखी है. 

ये भी पढ़ेंः खाली समय मिलते ही Saif Ali Khan और Kareena Kapoor के घर पहुंच जाती हैं Sara Ali Khan, आज साथ में भाई इब्राहिम भी आए नजर