खाली समय मिलते ही Saif Ali Khan और Kareena Kapoor के घर पहुंच जाती हैं Sara Ali Khan, आज साथ में भाई इब्राहिम भी आए नजर
सारा अली खान को जैसे ही खाली समय मिलता है तो वो पापा सैफ अली खान से मिलने के लिए उनके घर पहुंच जाती हैं. जहां वो करीना कपूर और बाकी परिवार के साथ खूब टाइम स्पेंड करती हैं.
आज भी सारा अली खान को सैफ और करीना के घर के नीचे स्पॉट किया गया. लेकिन इस बार वो अकेली नहीं थीं बल्कि उनके भाई और सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम खान भी उनके साथ मौजूद थे.
एक्ट्रेस सारा अली खान आज पापा सैफ अली खान से मिलने उनके घर पहुंची. इस दौरान उनके साथ उनके भाई और सैफ और अमृता के बेटे इब्राहिम खान भी मौजूद दिखे. दोनों की कार में बैठे हुए तस्वीरें सामने आई हैं.
इन तस्वीरों में सारा अली खान काफी खुश नजर आ रही हैं, जिससे ये पता लगता है कि सैफ और करीना के घर आकर उन्हें कितनी खुशी मिलती है और यहां वो घर जैसा ही फील करती हैं.
सारा की पूरे परिवार के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग है. और वो सैफ और करीना के लाडले तैमूर और हाल ही में जन्मे तैमूर के छोटे भाई को काफी पसंद करती हैं और उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की कोशिश करती हैं
हाल ही में एक इंटरव्यू में सारा ने बताया कि वो करीना के छोटे बेटे से जब मिली तो उन्हें उसने बड़े प्यार से देखा कि देखकर उन्हें भी उस पर खूब प्यार आ गया.