बॉलीवुड में होली मतलब मौज मस्ती और धूम धड़ाका. बॉलीवुड और होली का रिश्ता दशकों पुराना है सिर्फ पर्दे पर ही नहीं बल्कि रीयल लाइफ में भी बॉलीवुड सेलेब्स होली मनाना खूब पसंद करते हैं. आज भी कई सेलेब्रिटी हैं जो होली पर पार्टी रखते हैं और इन पार्टियों में खूब उड़ता है रंग गुलाल. लेकिन ये कोई आज का चलन नहीं बल्कि दशकों से बॉलीवुड में मनाई जाती रही है होगी. 


बच्चन, अख्तर और कपूर ये कुछ ऐसे परिवार हैं जिनकी होली हमेशा यादगार रही. इन परिवारों ने होली के त्यौहार को एक नई परिभाषा दे दी. और आज भी इनकी होली के चर्चे खूब होते हैं. 


राज कपूर की होली
अब कपूर परिवार की होली के बारे में हम क्या कहें.....भांग, रंग, गुलाल, पानी और डांस..ये थी राज कपूर की होली की खास बात. होली के दिन महफिल सजती थी आर के स्टूडियो में और शायद ही कोई ऐसा होता होगा जो इस होली पार्टी में ना पहुंचता हो. और एक बार जो इस होली पार्टी में जा घुसा वो फिर रंग बिरंगा हुए बगैर निकल नहीं सकता है. कपूर परिवार के साथ साथ पूरा बॉलीवुड इस होली पार्टी का हिस्सा बनता था. 




बच्चन परिवार की होली
भले ही कुछ सालों से बच्चन परिवार होली पार्टी नहीं रख रहा है लेकिन एक वक्त था जब होली पर जलसा और प्रतीक्षा में जमकर गुलाल और अबीर उड़ा करता है और हर ओर सिर्फ एक ही बात गूंजती थी....होली है. होली के बाद मीडिया में बच्चन परिवार की होली की तस्वीरें छाई रहती थीं. लेकिन कुछ सालों से बच्चन परिवार होली नहीं मना रहा. 




जावेद अख्तर की होली
जावेद अख्तर उन सेलेब्स में से हैं जो आज भी होली पार्टी का उसी तरह आयोजन करते हैं जिस तरह सालों से करते आए हैं. हालांकि कोरोना काल में इस पार्टी की चमक 1-2 साल से फीकी है लेकिन आज भी होली की बात हो तो जावेद अख्तर की होली पार्टी की चर्चा हो ही जाती है. 




शाहरुख खान की होली
शाहरुख खान के होली मनाने का अंदाज खूब निराला है. खुलकर होली का त्यौहार पत्नी गौरी खान के साथ मनाते आए हैं शाहरुख. और उनके होली किस्सों की चर्चा तो खूब होती ही रहती है. शाहरुख जहां बॉलीवुड की फेमस पार्टी का हिस्सा बनते रहे हैं तो वहीं खुद भी उन्होंने कई बार मन्नत पर होली पार्टी सेलिब्रेट की. 




सुभाष घई की होली 
अपने मड आइलैंड वाले बंगले पर सुभाष घई ने ना जाने कितनी ही बार होली पार्टी दी. और उनकी होली पार्टी में शामिल होता था बॉलीवुड का पूरा परिवार. 




ये भी पढ़ेंः होली के डर से चीखती-चिल्लाती दिखीं दिशा परमार, रंगो से बचती बचाती गाड़ी में बैठकर एक्ट्रेस हुईं रवाना


ये भी पढ़ेंः Holi 2022 Song: होली पर सुनिए बिग बी के सुपरहिट होली सॉन्ग्स, आप भी थिरकने पर हो जाएंगे मजबूर