Holi 2022 Song: बड़े पर्दे से लेकर रियल जिंदगी में अमिताभ होली के त्यौहार को खुलकर जीते आए हैं. बॉलीवुड में उन्होंने कई सुपरहिट होली सॉन्ग दिए हैं. उनके होली सोंग्स आज तक हर होली पार्टी में गूंजते नजर आते हैं. रंग बरसे चुनर वाली हो या होली खेले रघुबीरा, उनके कई ऐसे हिट सॉन्ग है जिन्हें होली पर ना बजाया जाए तो पार्टी का मजा फीका सा लगता है. ऐसे में जब होली का त्यौहार आने वाला है और आप सब अपनी प्लेलिस्ट बनाने में लगे हुए हैं तो हमने सोचा क्यों ना आपको एक बार अमिताभ बच्चन के गानों की भी याद दिला दी जाए, ताकि आपकी प्लेलिस्ट में से अमिताभ बच्चन के ये सुपरहिट सॉन्ग मिस ना हो.
 
रंग बरसे भीगे चुनर वाली 
सिलसिला में फिल्माया गया रेखा अमिताभ का यह गाना आज भी होली के त्योहारों पर गूंजता नजर आता है. इस फिल्म की कहानी किस्से और सोंग्स आज भी काफी पॉपुलर हैं. इस सॉन्ग में अमिताभ और रेखा की केमिस्ट्री काफी धमाकेदार नजर आई.

होली खेले रघुवीरा अवध में
बागबां की यह जोड़ी आज भी स्क्रीन पर देखने को मिलती है. 2003 में रिलीज हुई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी की जोड़ी देखने को मिली थी . ऐसे में फिल्म का ये गाना अभी तक आपने एड नहीं किया है तो कर लीजिए.

मच गया शोर सारी नगरी में
1982 में रिलीज हुई फिल्म खुद्दार का यह गाना मच गया शोर सारी नगरी में रिलीज हुआ तो अमिताभ के साथ दर्शक भी खूब झूमे. इस गाने में अमिताभ बच्चन जन्माष्टमी के मौके पर नाचते गाते दिखाई दिए थे. इस गाने में उनकी जोड़ी परवीन बाबी के साथ फिल्माई गई थी परवीन बॉबी का ये स्टाइल दर्शकों को खूब पसंद आया था.

जब मेकर्स से आधे पैसे मिलने पर किशोर कुमार ने लगाया आधे चेहरे पर मेकअप, सेट पर पहुंचे तो खुली रह गईं डायरेक्टर की आंखें

फरीदा जलाल बर्थडे: रियलिटी शो की विनर बनने के बाद शुरू हुआ था फिल्मी सफर, बनीं 90 के दशक की फेवरेट मां