Helen life facts: बॉलीवुड में यूं तो कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनका डांस लाजवाब होता है लेकिन हम जिनकी बात करने जा रहे हैं उन्हें ‘डांसिंग क्वीन’ कहना गलत नहीं होगा. जी हां, हम बात कर रहे हैं अपने समय की विख्यात डांसर हेलन (Helen) की जिन्हें इंडस्ट्री की पहली ‘आइटम गर्ल’ भी कहा जाता है. हेलन की लाइफ किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं थी, इनका जन्म साल 1938 में रंगून में हुआ था. आपको बता दें कि यह वर्ल्ड वॉर का समय था और जापानियों के कब्जे के डर से हेलेन का पूरा परिवार पैदल ही भारत की तरफ चल पड़ा था. इस दौरान सफ़र में हुई बीमारी के चलते हेलन ने अपने भाई को खो दिया था. बताया जाता है कि हेलेन का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा था. 



वहीं, घर की आर्थिक हालत को देखकर हेलन ने फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया और उन्हें साल 1951 में आई फिल्म ‘शाबिस्तान’ में ग्रुप डांसर का रोल ऑफर हुआ था. वहीं, हेलन के करियर का बड़ा ब्रेक उन्हें फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ से मिला था. इस फिल्म को - कश्मीर की कली, एन इवनिंग इन पेरिस, अराधना, अमर प्रेम जैसी फ़िल्में बना चुके शक्ति सावंत बना रहे थे.




आपको बता दें कि फिल्म हावड़ा ब्रिज में हेलन पर फिल्माया गया एक गाना ‘मेरा नाम चिन चिन चू’ काफी पॉपुलर हुआ था. इस गाने की पॉपुलैरिटी के चलते ही हेलन रातों रात बड़ी स्टार और इंडस्ट्री की चर्चित आइटम गर्ल बन गईं थीं. हेलन के बारे में ऐसा बताया जाता था कि वे अपने डांसिंग मूव्स खुद ही तय करतीं थीं.




हेलन के चर्चित आइटम सॉन्ग्स में- ये मेरा दिल यार का दीवाना, आ जाने जां, यम्मा यम्मा, सुकू सुकू, ओह हसीना जुल्फों वाली,पिया तू अब तो आजा आदि शामिल हैं. हेलन की पहली शादी नहीं टिकी थी और इसके बाद उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान (Salim Khan) से दूसरी शादी की थी. हेलेन सलीम खान की दूसरी पत्नी बनीं और उनके परिवार के साथ उनकी बेहतरीन बॉन्डिंग है. 


घर चलाने के लिए Om Puri बचपन में धोते थे झूठे बर्तन, 6 साल की उम्र में इस वजह से हो गए थे बेघर!