Uttarakhand News: बीते दिनों उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) एक खनन माफिया को पकड़ने के लिए उत्तराखंड (Uttarakhand) के काशीपुर पहुंची थी. पुलिस की ओर से बताया गया कि यहां एक घर में खनन माफिया छिपा था और स्थानीय लोगों के साथ उनकी झड़प हुई. इस दौरान वहां फायरिंग में ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मौत हो गई थी. जिसके बाद से यूपी और उत्तराखंड पुलिस में तकरार बढ़ती जा रही है. 


अब इस मामले में उत्तराखंड की एसीएस होम राधा रतूड़ी ने बयान दिया है. उनके बयान के बाद से यूपी पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है. उन्होंने कहा, "कोई भी कार्रवाई सही तरीके से होनी चाहिए. किसी निर्दोष को पकड़ना नहीं चाहिए. कई बार उत्तर प्रदेश पुलिस निर्दोष लोगों को पकड़ती है और कहती है कि हमने केस सुलझा लिया है. ये गलत है."



एडीजी ने बताया गैर जिम्मेदाराना बयान
एसीएस होम ने कहा, "यदि आप एक निर्दोष व्यक्ति को पकड़ेंगे तो 99 और अपराधी पैदा होंगे. अपराध की सही विवेचना होनी चाहिए और सही लोगों को सजा मिलनी चाहिए." वहीं एसीएस होम के बयान पर यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा, "राधा रतूड़ी का बयान बेहद खेदजनक है. उनका ये बयान गैर जिम्मेदाराना है. तथ्य जाने बगैर दिया गैर जिम्मेदाराना बयान दिया गया है. ACS गृह का बयान तथ्यों पर आधारित नहीं है."



वहीं उत्तराखंड के एडीजी अशोक कुमार ने कहा, "मैम (उत्तराखंड की ACS होम राधा रतूड़ी) मुकदमा के बारे में चर्चा कर रही थी. उनका कहना था कि मामले झूठे नहीं होने चाहिए ताकि पुलिस की समाज में विश्वसनीयता बढ़े. हमने भी उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ काम किया है और वो बहुत पेशेवर पुलिस है. हम लोग आपसी तालमेल से अपराधियों पर शिकंजा कसते हैं." बता दें कि काशीपुर की घटना के बाद से ही दोनों ओर से बयानबाजी जारी है.


Deepotsav 2022: अयोध्या जाएंगे PM मोदी, रामलला विराजमान के दर्शन और सरयू घाट पर आरती-दीपोत्सव में होंगे शामिल