Govinda Trolled: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) ने इन दिनों एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाई हुई है. लंबे समय से वह किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. गोविंदा इन दिनों अपने सिंगिंग करियर पर ध्यान दे रहे हैं. वह अपने कई गाने रिलीज कर चुके हैं और हाल ही में उन्होंने नया गाना हैलो(Hello) रिलीज किया है. जिसके बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी. मगर कुछ यूजर्स को उनके गाने पसंद नहीं आ रहे हैं. वह उनके पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं.

गोविंदा ने अपने गाने की जानकारी देते हुए पोस्ट किया था. उन्होंने गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हैलो, मेरा तीसरा गाना हैलो मेरे यूट्यूब चैनल गोविंदा रॉयल्स पर रिलीज हो गया है. आशा करता हूं आप सभी को ये गाना पसंद आएगा. वीडियो में गोविंदा निशा शर्मा के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं.

Jaya Bachchan Praised Aishwarya Rai: जब जया बच्चन ने पढ़े थे बहू ऐश्वर्या राय की तारीफ में कसीदे, कही थी ये बड़ी बात!

वीडियो में गोविंदा ने व्हाइट सूट पहना हुआ है. वह और निशा सड़क पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं गोविंदा रोमांस करने के साथ पियानो बजा रहे हैं. गाना रिलीज होने के कुछ समय बाद कुछ यूजर्स ने निराशा सोशल मीडिया पर जाहिर की.

फैंस हुए निराश

गोविंदा का ये गाना उनके फैंस को पसंद नहीं आया है. कई यूजर्स कमेंट करके अपनी निराशा जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-  बकवास गाना. वहीं दूसरे ने लिखा- आपकी बहुत इज्जत करते हैं लेकिन समय के साथ लोग बदलते हैं लेकिन आप सिर्फ अपना मजाक उड़ा रहे हो. 

Kapil Sharma Career: कपिल शर्मा को स्टार बनाने के पीछे उनके घरवालों का नहीं इस शख्स का रहा हाथ, नाम जान चौंक जाएंगे आप

गोविंदा ने हैलो से पहले अपने दो गाने चश्मा चढ़ा के(Chashma Chada Ke) और टिप टिप बरसा पानी(Tip Tip Barsa Paani) रिलीज किया था. वह ये गाने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर रहे हैं.

आपको बता दें गोविंदा बड़े मियां छोटे मियां, राजा बाबू, ,साजन चले ससुराल, दुल्हे राजा, कुली नंबर 1 जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. वह आखिरी बार फिल्म रंगीला राजा(Rangeela Raja) में नजर आए थे.