Instagram Profile Grid: इंस्टाग्राम (Instagram) अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए फीचर्स (Instagram Features) लाता रहता है. कंपनी की कोशिश इस प्लेटफॉर्म को सबके लिए इस्तेमाल में आसान बनाने की होती है. यही वजह है कि इंस्टाग्राम की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है. खुद को अपग्रेड रखने की प्रक्रिया में कंपनी अब एक और नया फीचर लाने की तैयारी कर रही है. यह फीचर काफी खास होने वाला है, क्योंकि इस फीचर के तहत इसके यूजर्स अपने प्रोफाइल ग्रिड (Profile Grid) को एडिट कर सकेंगे. आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि क्या है कंपनी का यह फीचर और आपको इससे क्या होगा फायदा.


क्या है ये पूरा फीचर


रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम (Instagram) पिछले कुछ दिनों से प्रोफाइल ग्रिड एडिट फीचर पर काम कर रही है. अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है. टेस्टिंग कंप्लीट होने के बाद जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया जाएगा. इस फीचर के तहत आप अपने प्रोफाइल ग्रिड को एडिट कर सकें. यानी आप अपने पोस्ट को री-अरेंज कर सकेंगे. इसका मतलब ये है कि आप तय कर सकेंगे कि आपकी किस पोस्ट का सीक्वेंस क्या होगा. इस फीचर (Feature) के आने से आपको ये फायदा होगा कि आप अपने फेवरेट पोस्ट के सीक्वेंस को टॉप पर या अपने हिसाब से बना पाएंगे. इससे आपको मौजूदा स्थिति की तरह इन फेवरेट पोस्ट को ढूंढने के लिए काफी देर तक स्क्रॉल डाउन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.  


ये भी पढ़ें : WhatsApp: व्हाट्सऐप इस शानदार फीचर पर कर रहा काम, सबसे पहले ये यूजर कर पाएंगे इस्तेमाल


किस तरह कर पाएंगे इसे शुरू 


रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को एक्टिवेट (Activate) करने के लिए यूजर्स को सेटिंग में प्रोफाइल सेक्शन (Profile Setting) में जाना होगा. प्रोफाइल सेक्शन में उन्हें पर्सनल इन्फॉर्मेशन सेटिंग के नीचे एडिट ग्रिड का ऑप्शन दिखेगा. यहां जाकर अपनी सुविधा के हिसाब से यूजर्स ग्रिड का सीक्वेंस तय कर सकेंगे.


ये भी पढ़ें : Best Wireless Earbuds: सबसे कम कीमत में बेहतरीन साउंड वाले 5 ईयरबड्स, सबसे लास्ट वाले का दाम सिर्फ 999 रुपये