Intimate Scene Between Deepika Padukone and Siddhant Chaturvedi: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) स्टारर गहराईयां फिल्म (Gehraiyaan Movie) की चर्चा इन दिनों खूब हो रही है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और कुछ दिनों में फिल्म भी रिलीज हो जाएगी. लेकिन फिल्म के ट्रेलर के सामने आते ही इसके इंटीमेट सीन्स को लेकर खूब बात हो रही है. आज से पहले हिंदी सिनेमा में इस तरह के सीन्स कम ही देखने को मिले हैं. वहीं ट्रेलर लॉन्च के दौरान दीपिका और फिल्म की दूसरी कास्ट ने इस पर खुलकर चर्चा की थी और बताया था कि आसान न होते हुए भी इन सीन्स को कितनी सहजता से फिल्म में शूट किया गया. इसके लिए खास तरकीब भी लगाई गई थी. 


इंटीमेसी डायरेक्टर की ली गई थी मदद
जी हां....दरअसल, फिल्म के निर्देशक शकुन बत्रा (Shakun Batra) चाहते थे कि इस फिल्म में इस तरह के सीन्स को नेचुरल रखें ताकि ये किसी तरह के जबरदस्ती वाले सीन्स ना लगे. इसके लिए जरूरी था इनमें परफेक्शन लाना और इसी वजह से इंटीमेसी डायरेक्टर Dar Gai को हायर किया गया. जिन्होंने इन सीन्स को परफेक्टली और स्मूदली शॉट करने में काफी मदद की. फिल्म में उनका ये योगदान काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ. 



दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भी इन सीन्स को लेकर बात की तो उन्होंने फिल्म के निर्देशक शकुन बत्रा की खूब तारीफ की है. दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) ने बताया कि किस तरह शकुन बत्रा ने ये स्पेशल सीन्स फिल्माने के लिए सिक्योर वातावरण दिया. जिसके कारण ही सभी रिलैक्स तरीके से इन सीन्स को शूट कर पाए. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने ये भी माना कि जब आपको पता हो कि इंटीमेट सीन केवल दर्शकों को फिल्म तक खींचने के लिए नहीं किए जा रहे बल्कि कहानी और किरदार की मांग है तब इन्हें करना आसान हो जाता है और इस फिल्म में यही था. इसलिए वो सिद्धांत के साथ इस सीन्स को करने में कन्फर्टेबल रहीं.


ये भी पढ़ेंः Gehraiyaan के सेट पर डायरेक्टर ने कर दी थी Ananya Pandey की 'बेइज्ज़ती', हैरान रह गई थीं