इरफान खान के बेटे बाबिल ने शनिवार को मुंबई में 66वें फिल्मफेयर अवार्ड्स समारोह में हिस्सा लिया था. बाबिल समारोह में अपने दिवंगत पिता की ओर से दो पुरस्कार स्वीकार करने के लिए पहुंचे थे. इरफान खान को फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला. इसके साथ ही उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.


रविवार को बाबिल ने एक वीडियो शेयर किया और बताया कि उन्होंने इस समारोह के लिए अपने पिता के कपड़े पहने थे. उन्होंने अपने भाषण से एक अंश भी शेयर किया जो उन्होंने मंच पर जयदीप अहलावत, राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना से इरफान खान के पुरस्कारों को स्वीकार करते हुए कहा था. वीडियो क्लिप में बाबिल की मां सुतापा सिकदर पुरस्कार के लिए बाबिल के तैयार होने में मदद करते हुए नजर आ रही हैं.


 





भारतीय सिनेमा को ले जाएंगे नई ऊंचाइयों पर
बाबिल ने पोस्ट में लिखा "मां ने मुझे कपड़े पहनाए. पिता के अवार्ड्स को स्वीकार करते हुए मेरा छोटे सा भाषण में, मैंने मूल रूप से कहा, 'यह कुछ भी कहने के लिए मेरी जगह नहीं है. लोग हमेशा कहते हैं कि आप अपने पिता में जूतों में फिट नहीं हो सकते. लेकिन कम से कम मैं उसके कपड़ों में फिट हो सकता हूं. मैं सिर्फ गर्मजोशी और प्यार के कारण दर्शकों और इंडस्ट्री के लिए अपना आभार प्रकट करना चाहता हूं कि आपने हमारे परिवार को गले लगाया है. मैं वास्तव में कह सकता हूं कि आप और मैं इस यात्रा को एक साथ तय करेंगे और भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे , मैं वादा करता हूं."





इरफान को फैशन शो में भाग लेना नहीं था पसंद
बाबिल ने आगे लिखा कि ' कपड़े के पीछे की कहानी यह थी कि मेरे पिता फैशन शो और रैंप वॉक में भाग लेना पसंद नहीं था, लेकिन उन्होंने अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलने के लिए इन्हीं कपड़ों में ऐसा किया ” इससे पहले दिन में दो अलग-अलग इंस्टाग्राम पोस्टों में बाबिल और सुतापा सिकदर ने इरफान खान के काम को पहचानने के लिए फिल्मफेयर को धन्यवाद दिया.





यह भी पढ़ें-
Video: शाहिद-मीरा ने खेली 'इश्क वाली होली', यहां देखिए रंगीन रोमांस का वीडियो


जब झूमकर नाचीं Nora Fatehi, समंदर किनारे दिखाए ऐसे मूव्स, हैरान रह गए सभी