शाहिद कपूर एक बिंदास पति हैं और उन्होंने इसे बार-बार साबित किया है. एक्टर शाहिद त्योहार परिवार के साथ मनाना मिस नहीं करते हैं. वे अक्सर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आते हैं. जहां कई हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं दी, वहीं बत्ती गुल मीटर चालू के अभिनेता ने भी मीरा के साथ अपने होली सेलिब्रिशन की झलक फेंस तक इंस्टाग्राम के जरिए पहुंचाई.


वीडियो में नजर आई शानदार कैमिस्ट्री
शाहिद ने मीरा के साथ होली का एक शानदार वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में दोनों के चेहरे पर गुलाल लगा हुआ नजर आ रहा है और शाहिद पत्नी मीरा के गालों पर किस कर रहे हैं. दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. हालांकि वीडियो में कोई साउंड नहीं है. शाहिद को एक सफेद टी-शर्ट पहन रखी जबकि मीरा ने मल्टी-कलर टी-शर्ट का पहनी हुई है. कैप्शन में जब वी मेट एक्टर ने लिखा, "हैप्पी होली". ईशान खट्टर के साथ ही शाहिद के फैन्स ने भी इस पर काफी कमेंट किए.





तेलुगु फिल्म जर्सी के रीमेक में नजर आएंगे शाहिद
शाहिद कपूर आखिरी बार संदीप रेड्डी की फिल्म कबीर सिंह में दिखाई दिए थे और अब तेलुगु स्पोर्ट्स ड्रामा जर्सी के बॉलीवुड रीमेक में नजर आएंगे. इस तलुगु फिल्म में एक्टर नानी लीड रोल में थे और इसे सर्वश्रेष्ठ तेलुगु के लिए एक अवॉर्ड भी मिला था. गौतम तिन्ननुरी के निर्देशन वाली फिल्म में शाहिद एक क्रिकेटर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. फिल्म में मृणाल ठाकुर भी मुख्य भूमिका में होंगी.


यह भी पढ़ें-
जब झूमकर नाचीं Nora Fatehi, समंदर किनारे दिखाए ऐसे मूव्स, हैरान रह गए सभी


Kartik Aaryan ने राजपाल यादव के साथ शेयर की तस्वीर, फैंस से कहा- छोटा पंडित और मेरी तरफ से Happy Holi