Farah Khan Dance Video: बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान (Farah Khan) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो कि तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फराह अपनी दोस्त और कोरियोग्राफर गीता कपूर (Geeta Kapoor) के साथ एक इंग्लिश गाने पर थिरकती नज़र आ रही हैं. वीडियो में दोनों की जुगलबंदी बेहद खास है और इनके डांस मूव्स फैन्स को दीवाना बना रहे हैं. दरअसल, फराह जी कॉमेडी शो (Zee Comedy Show) की जज हैं और गीता इस शो में बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट पहुंचीं. वह अपने डांस रियलटी इंडियाज़ बेस्ट डांसर 2 के प्रमोशन के सिलसिले में यहां पहुंचीं थीं जो कुछ समय पहले ही शुरू हुआ है.


 






आपको बता दें कि गीता और फराह जिगरी दोस्त हैं. गीता ने अपने करियर की शुरुआत फराह खान के साथ ही की थी. वह फराह के डांस ट्रूप का हिस्सा थीं. फिल्मों में बतौर बैकग्राउंड डांसर उन्होंने फराह की कोरियोग्राफी में कई बार डांस भी किया है. दिल से फिल्म के गाने छईयां छईयां में गीता मलाइका अरोड़ा के पीछे डांस कर चुकी हैं. इसके अलावा कुछ कुछ होता है के गाने तुझे याद ना मेरी आई में भी उन्होंने बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया था.






इसके बाद गीता ने फराह के ट्रुप में बैकग्राउंड डांसर का काम छोड़कर फिल्मों में खुद कोरियोग्राफी करने का काम शुरू किया और धीरे-धीरे उन्हें सफलता मिलने लगी और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. टेलीविजन पर भी सुपर डांसर और इंडियाज़ बेस्ट डांसर जैसे रियलटी शो में बतौर जज नज़र आकर गीता कपूर ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है.रियल लाइफ की बात करें तो गीता ने अब तक शादी नहीं की है. वह 48 साल की हैं.


ये भी पढ़ें: साड़ी पहन, ज़मीन पर बैठ Jitendra संग Malaila Arora ने ऐसा किया डांस, उड़ गए Terence Lewis और गीता मां के भी होश


The Kapil Sharma Show: शो में कुछ ना करने की बातों पर बोलीं Archana Puran Singh, जिन्हें ऐसा लगता है वो...