Rakul Preet Singh ED summoned: टॉलीवुड ड्रग्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उन्हें ED ने समन किया.  इसके पहले कई तेलगू फ़िल्म एक्टर्स से ED पूछताछ कर चुकी है.  इस मामले में रकुल को 19 दिसम्बर को पेश होने के लिए कहा गया है. बता दें कि इसके पहले बीते सितंबर में रकुल ED के सामने पेश हुई थी.


बता दें कि रकुल प्रीत से ईडी ने 2021 में भी पूछताछ की थी. अब उनसे मामले के कथित मनी-लॉन्ड्रिंग पहलू पर पूछताछ की जाएगी. साक्षी टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में, राणा दग्गुबाती, पुरी जगन्नाध, रवि तेजा, चार्मी कौर, नवदीप और अन्य हस्तियों को भी नोटिस जारी किए गए हैं.


क्या है टॉलीवुड ड्रग्स केस?
ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ 2 जुलाई, 2017 को हुआ था, जब सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक म्यूजिशियन केल्विन मस्कारेनहास और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था और उनके कब्जे से 30 लाख रुपये की ड्रग्स जब्त की थी. उन्होंने कथित तौर पर जांचकर्ताओं को बताया था कि वो फिल्मी हस्तियों, सॉफ्टवेयर इंजीनियरों और यहां तक ​​कि कुछ कॉर्पोरेट स्कूलों के छात्रों को ड्रग्स की सप्लाई कर रहे हैं. टॉलीवुड की कुछ मशहूर हस्तियों के मोबाइल नंबर कथित तौर पर उनकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में पाए गए थे.


टॉलीवुड की कई हस्तियां ईडी केसाणने हुई थी पेश
2021 के बाद से, कई टॉलीवुड हस्तियां LSD और MDMA जैसे नशीले पदार्थों की सप्लाई के सनसनीखेज रैकेट के सिलसिले में ईडी के सामने पेश हुईं, जिसका तेलंगाना के निषेध और उत्पाद शुल्क विभाग ने भंडाफोड़ किया था. इस मामले में रकुल प्रीत, राणा दग्गुबाती, तेजा, पुरी जगन्नाथ, चार्ममे कौर और मुमैथ खान सहित अन्य  पूछताछ के लिए तलब किया गया छा. 


 


यह भी पढ़ें- 'दीपिका के कपड़े देखने से...' पठान के 'बेशर्म रंग' विवाद को लेकर नेताओं पर भड़कीं स्वरा भास्कर