Swara Bhasker Tweet: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'पठान' रिलीज होने से पहले ही कंट्रोवर्सी में आ गई है. खासकर हालिया रिलीज हुए फिल्म के गाने 'बेशरम रंग (Besharam Rang)' को लेकर हर तरफ खूब बवाल मच रहा है. फिल्म को बायकॉट करने की भी मांग सोशल मीडिया पर तेज हो गई है. ऐसे में अब दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में बॉलीवुड के कुछ सितारे भी उतर आए हैं. प्रकाश राज के बाद अब स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) का भी समर्थन एक्ट्रेस को मिल रहा है. दीपिका को सपोर्ट करते हुए स्वरा ने एक ट्वीट किया है और देश के राजनेताओं पर निशाना साधा है. 


देश के राजनेताओं पर स्वरा ने साधा निशाना 


दरअसल, हाल ही में मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बयान में कहा था कि गाने में अगर सीन्स और ड्रेस नहीं बदले गए तो वे राज्य में मूवी रिलीज नहीं होने देंगे. इसी बयान पर रिएक्शन देते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा है, "मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी राजनेताओं से...अभिनेत्रियों के कपड़ों को देखने से फुरसत मिलती तो क्या पता कुछ काम भी कर लेते?!?". स्वरा भास्कर का ये ट्वीट तेजी से वायरल होने लगा है. अभिनेत्री के इस ट्वीट पर लोगों ने भी जमकर प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी है.






शाहरुख ने भी ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब 


वहीं कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख खान ने भी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. शाहरुख ने इशारों-इशारों में 'पठान' को बायकॉट करने वालों को नेगेटिविटी बुलाया है. शाहरुख ने कहा कि वे सकारात्मक हैं और इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. शाहरुख ने कहा, "दुनिया क्या कर रही है इससे फर्क नहीं पड़ता, हम जैसे लोग हमेशा पॉजिटिव रहेंगे, चाहे हालात कुछ भी हों. मैं खुश हूं कि हम जिंदा हैं". गौरतलब है कि दीपिका ने 'बेशरम रंग' गाने में ऑरेंज कलर की बिकिनी पहनी है, जिसे कुछ लोग भगवा रंग से जोड़ रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: 


Kolkata International Film Festival: 'अब भी उठाए जाते हैं सवाल'- अभिव्यक्ति की आजादी पर अमिताभ बच्चन का बड़ा बयान


अमिताभ बच्चन से शाहरुख खान तक... 28वें इंटरनेशनल कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में इन सितारों ने बिखेरी चमक