बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में रही हैं. केवल 16 साल की उम्र में सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी कर वह बेहद सुर्खियों में आ गई थीं. इसी दौरान डिंपल ने राज कपूर की चर्चित फिल्म बॉबी से डेब्यू किया था. डिंपल और राजेश खन्ना में 16 साल का एज गैप था.शादी के वक्त डिंपल जहां 16 साल की थीं तो राजेश खन्ना की उम्र 32 साल थी.


शादी के कुछ समय बाद ही डिंपल ने बेटी ट्विंकल को जन्म दे दिया था. इसके बाद वह बेटी रिंकी की भी मां बन गई थीं. दो संतानों के जन्म के बाद डिंपल और राजेश खन्ना की शादीशुदा लाइफ में कड़वाहट आ गई थीं. दरअसल, राजेश खन्ना डिंपल को फिल्मों में काम नहीं करने देना चाहते थे और यही दोनों की तकरार की वजह बना था. डिंपल शादी के बाद 11 साल तक फिल्मों में काम नहीं कर पाईं.




राजेश खन्ना से तकरार के बाद आखिरकार डिंपल ने उनका घर छोड़ दिया और अलग रहने लगीं. उन्होंने दोबारा फिल्मों में कमबैक किया. इसी दौरान डिंपल की लाइफ में सनी देओल की एंट्री हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक दूसरे को बेहद चाहने लगे. डिंपल चाहती थीं कि सनी उनसे शादी कर लें लेकिन पहले से शादीशुदा सनी अपनी पत्नी को तलाक नहीं देना चाहते थे. इसी बात से चिढ़कर डिंपल ने भी राजेश खन्ना को भी तलाक नहीं दिया.




मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिंपल ने राजेश खन्ना की लाइफ में दोबारा एंट्री तब की जब वह कैंसर से जूझ रहे थे और उनके पास ज्यादा दिन नहीं बचे थे. यह मौका 27 साल बाद आया था और इसके बाद दोनों के रिश्ते सुधर गए थे. 2012 में राजेश खन्ना का निधन हो गया था. 


परिणीति चोपड़ा और करण जौहर ने दिखाया अपनी सिंगिंग का जादू, ऐसे लगाए सुर की उड़ गए सबके होश


योग की दीवानी मलाइका अरोड़ा ने नेशनल टीवी पर सिखाया योग, कंटेस्टेंट की खूब की खिंचाई