टैंलेंट रियलिटी शो हुनरबाज दर्शकों का खूब एंटरटेनमेंट कर रहा है. शो के कंटेस्टेंट हर किसी को अपनी परफॉर्मेंस से चौंका देते हैं. शो में आने वाले स्पेशल गेस्ट भी एक्ट देखकर हैरान रह जाते हैं. शो में कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस के साथ जज करण जौहर और परिणीति चोपड़ा की सिंगिंग का मजा भी दर्शकों को देखने को मिलता है. करण जौहर अपने सुरों से सभी को चौंका देते हैं. कभी उनका गाना सुनकर गेस्ट अपने कान बंद कर लेते हैं तो कभी अपनी सीट से उठकर चले जाते हैं. शो में परिणीति और करण की जुगलबंदी देखने को मिलती है. परिणीति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह करण के साथ गाना गाती नजर आ रही हैं.


परिणीति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह करण जौहर के साथ मिलकर गाना गाती नजर आ रही हैं. वीडियो में करण जौहर गाते हैं किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार. जिसके बाद परिणीति सुर लगाती हैं. परिणीति जब करण की बात नहीं सुनती हैं तो वह उन्हें डांटकर उनके तरीके से गाने को कहते हैं.






करण जौहर की क्लास ज्वाइन करेंगी परिणीति
गाने के बाद परिणीति करण से कहती हैं कि वह कल उनकी क्लास ज्वाइन करेंगी. वह करण से पूछती हैं कि क्या ये क्लास एक्सपेंसिव है तो उस पर करण कहते हैं बहुत. परिणीति ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- इस सिंगिंग जोड़ी को हायर किया जा सकता है.


फैंस ने किए कमेंट
करण और परिणीति की जोड़ी का गाना सुनकर फैंस के होश उड़ गए हैं. वह इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-एकदम बकवास. वहीं दूसरे ने लिखा- मुझे इस जोड़ी का इंतजार है.


आपको बता दें हुनरबाज में करण जौहर और परिणीति चोपड़ा के साथ शो को मिथुन चक्रवर्ती भी जज करते हैं. तीनों मिलकर शो में खूब मस्ती करते हैं. उनके साथ होस्ट भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया भी धमाल मचाते नजर आते हैं.


ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय के साथ पूल में चिल करती दिखीं अराध्या बच्चन, आपने देखी अभिषेक की बेटी की ये कूल फोटो?


अली मर्चेंट के धोखे से लेकर करणवीर बोहरा के कर्ज तक...लॉक अप में अब तक हुए ये बड़े खुलासे