Amrita Singh-Saif Ali Khan Divorce: बात आज 90 के दशक की चोटी की एक्ट्रेस रहीं अमृता सिंह (Amrita Singh) की, जिनकी शादी साल 1991 में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ हुई थी. आपको बता दें कि सैफ और अमृता की शादी ने एक समय खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. असल में शादी के समय सैफ का करियर जहां शुरू भी नहीं हुआ था वहीं, अमृता इंडस्ट्री की स्थापित एक्ट्रेस थीं. अमृता से शादी के बाद सैफ के घर दो बच्चों सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का भी जन्म हुआ था. यहां तक तो सैफ-अमृता की लाइफ में सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन लगभग 13 साल साथ रहने के बाद इनकी लाइफ में भूचाल आया और दोनों के बीच तलाक हो गया. 




 
अमृता से तलाक लेने के कई सालों बाद सैफ ने एक इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में सैफ ने खुलकर इस बारे में बात की थी कि लाइफ पार्टनर कैसा होना चाहिए. सैफ ने सबसे पहली बात जो साफ़-साफ़ कही थी वो यही थी कि लाइफ पार्टनर उम्र में आप से छोटी होना चाहिए. आपको बता दें कि अमृता सिंह उम्र में सैफ से 12 साल बड़ी थीं. सैफ ने इसके साथ ही इंटरव्यू के दौरान 3 और ऐसी बातें कहीं थीं जो लाइफ पार्टनर में होना चाहिए. 




 
इसमें पहली बात थी कि पार्टनर में फन एलिमेंट होना चाहिए यानी आपके पार्टनर का स्वभाव इतना फनी हो कि आपको उसके साथ रहने में मज़ा आए. दूसरी बात जो सैफ ने कही थी वो यही थी कि पार्टनर खूबसूरत होना चाहिए और तीसरी सबसे बड़ी बात जो एक्टर ने इस इंटरव्यू में कही थी वो यह थी कि आपका पार्टनर जजमेंटल नहीं होना चाहिए. बहरहाल, यह कहना गलत नहीं होगा कि सैफ ने यही तीनों बातें करीना में देखीं और उनसे शादी कर ली थी और शायद यही 4 कमियां उन्हें अमृता में नज़र आई थीं जिसके चलते उनका तलाक हो गया था.


तलाक के बाद Amrita Singh ने Saif Ali Khan से ऐसा क्या मांग लिया था जो एक्टर को कहना पड़ा- ‘मैं कोई Shah Rukh Khan नहीं हूं’