बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने बिजनेसमैन वैभव रेखी से 15 फरवरी 2021 को शादी की. शादी के दिन उन्होंने लाल शादी का जोड़ा पहना. उन्होंने रॉ मैंगों की बनारसी साड़ी के साथ चोकर सेट, झुमकी, मांग टीका, हरी महाराष्ट्रीयन चूड़ियां और गजरा पहना हुआ था. जबकि वैभवन रेखी ने सफेद कुर्ता-पयजामा और इसकी मैचिंग का नेहरू जैकेट पहना हुआ था. दिया और वैभ शादी के दौरान काफी खुश दिखाई दिए.


शादी बाद कई दिनों तक दीया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल थीं. हर कोई उन्हें निर्णय की सराहना कर था. उनकी शादी एक महिला पुजारी ने की थी. उन्होंने शादी में कन्यादान और विदाई रसम को करने से मना कर दिया था. दिया हर किसी के लिए प्रेरणा बनीं. शादी के बाद भी दीया का लुक लोगों के लिए इंस्पिरेशन है.


27 हजार का अनारकली ड्रेस


शादी के बाद की एक रसम के लिए  दीया मिर्जा ने एक कढ़ाईदार गुलाबी-रंग का अनारकली सूट पहना जिसमें वह बहुत सुंदर लग रही थीं.  उनकी मांग में सिंदूर था. उन्होंने अपने लुक को सिल्वर चोकर नेकलेस, कड़ा और झुमके से कंप्लीट किया. उन्होंने हाथीदांत की जूती पहनी थी. दीया मिर्जा के इस अनारकली सूट की कीमत 27 हजार रुपए थी, जिसे फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे ने डिजाइन किया था. 



3 हजार की जूती


वहीं,  दीया मिर्जा ने जो जूती पहनी थी, उसकी कीमत 3000 रुपए थे जोकि फिजी गोबलेट द्वारा तैयार की गई थी.  कुल मिलाकर, शादी के बाद की रसम के लिए दीया के लुक की कीमत लगभग 30,000 रुपये रही थी.  


प्रेग्नेंट हैं दीया मिर्जा


बता दें कि दीया इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं. उनका कहना है कि इन दिनों देश में उपयोग किए जा रहे कोविड-19 टीकों में से किसी का भी गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं पर परीक्षण नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि उनके डॉक्टर ने उन्हें वैक्सीन नहीं लगवाने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि उनके डॉक्टर का कहना है कि कोरोना वैक्सीन का प्रेग्नेंट और स्तनपान करवाने वाली महिलाओं पर ट्रायल नहीं हुआ है.


ये भी पढ़ें-


शिल्पा शेट्टी के डांस मूव्स को कॉपी करते दिखे उनके बेटे वियान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


सनी लियोन का खुलासा- फोन पर कैसे करती है प्राइवेट बातें