Dhanush and Aishwarya Rajinikanth Divorce: साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) और ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए अपने तलाक का ऐलान किया था. धनुष और ऐश्वर्या (Dhanush and Aishwarya Divorce) के तलाक की खबरें सामने आने के बाद सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने तो चुप्पी साध ली थी लेकिन धनुष के पिता (Dhanush Father) ने कपल के तलाक को एक पारिवारिक झगड़ा बताया था. अब वहीं धनुष और ऐश्वर्या (Dhanush and Aishwarya) के साथ रहने की खबरें सामने आने लगी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धनुष (Dhanush) और ऐश्वर्या (Aishwarya Rajinikanth) हैदराबाद के एक ही होटल में ठहरे हैं. ये एक इत्तेफाक भी हो सकता है, लेकिन इस इत्तेफाक ने सुपरस्टार कपल के फैंस के मन में उम्मीद जगा दी है. 


ई टाइम्स की रिपोर्ट्स के अनुसार धनुष (Dhanush) और ऐश्वर्य़ा रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) हैदराबाद रामोजी राव स्टूडियोज में स्थित एक होटल में ठहरे हैं. फिल्म सिटी में सितारा होटल में ही अक्सर स्टार्स ठहरते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो धनुष और ऐश्वर्या (Dhanush and Aishwarya) अलग-अलग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर तलाक की अनाउसमेंट करने के पांच दिन बाद ही धनुष और ऐश्वर्या (Dhanush and Aishwarya Divorce) काम पर लौट गए हैं, दोनों ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग रखते हुए काम पर फोकस शुरू कर दिया है. 






बंद कमरे में ऑडिशन देते हुए Bharti Singh को लगा था उनका रेप हो जाएगा, डॉयरेक्टर को इस हालत में देख कांप गई थीं कॉमेडियन


बता दें कि पांच दिन पहले धनुष ने सोशल मीडिया पर अपने तालाक की ऑफिशियल अनाउनसमेंट की थी. धनुष (Dhanush) ने पोस्ट में लिखा था, 18 सालों का साथ...दोस्तों के तौर पर, कपल के तौर पर, पैरेंट्स के तौर पर, एक दूसरे के शुभ चिंतक होने के तौर. ये जर्नी ग्रोथ, समथ, एडजस्ट और एडेप्ट करने की रही है. आज हम उस जगह खड़े हैं जहां हमारे रास्ते अलग होते हैं...ऐश्वर्या और मैंने एक कपल के तौर पर अलग होने का फैसला लिया है और हम अब व्यक्तिगत तौर पर खुद और बेहतर समझने के लिए समय देंगे...प्लीज हमारे फैसले को इज्जत दें और हमें इससे उभरने के लिए समय दें.... धनुष (Dhanush) और ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwarya Rajinikanth) के फैंस को इस खबर के बाद खूब जोर का झटका लगा था. 


 Amrita Singh से तलाक के बाद Saif Ali Khan का छलका था दर्द, बच्चों को याद करके रोते थे एक्टर