When Saif Ali Khan spoke on divorce with Amrita Singh: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) अपने करियर से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं. हम सभी जानते हैं कि उन्होंने साल 1991 में खुद से 12 साल बड़ी एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) से शादी की थी. उस वक्त सैफ की उम्र सिर्फ 21 साल थी. लेकिन शादी के 13 साल और दो बच्चों के बाद दोनों ने साल 2004 में तलाक लेकर हर किसी को हैरान कर दिया था. तलाक के वक्त सारा अली खान (Sara Ali Khan) 10 साल की थीं और इब्राहिम लगभग 4 साल के थे. वहीं, तलाक के बाद सैफ (Saif Ali Khan) को अपने दोनों बच्चों और इब्राहिम अली खान से मिलने की भी अनुमति नहीं थी और इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने एक इंटरव्यू में किया था. 






सैफ अली खान ने कहा था कि, 'अमृता और मेरे रास्ते अलग-अलग हो गए थे. मैं हमेशा उनका सम्मान करता हूं, मगर मुझे हर बार यह याद क्यों दिलाया जाता था कि मैं बुरा पति और बुरा पिता हूं. हमेशा मेरे वॉलेट में इब्राहिम की फोटो होती थी. मैं जब भी उस फोटो को देखता था, तब बहुत रोता था. अपनी बेटी सारा को मैं हर समय याद करता था. मुझे बच्चों से मिलने तक की इजाज़त नहीं थी. वो मुझसे मिल नहीं सकते थे. मेरे साथ उन्हें अकेले रहने भी नहीं दिया जाता था'.






सैफ अली खान ने आगे कहा, 'क्योंकि तब मेरी लाइफ में एक महिला थी, जो उनकी मां के खिलाफ मेरे बच्चों को भड़का सकती थी. ये बहुत फालतू था. अमृता भी ये अच्छी तरह से जानती थी. अमृता अब जब काम के लिए बाहर जाती हैं तब मेरे बच्चों को उनके रिश्तेदारों के पास रहना पड़ता है. खैर, अब सैफ अली खान करीना कपूर के साथ अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में बहुत खुश हैं. दोनों 2 बेटों के माता-पिता भी बन चुके हैं.


यह भी पढ़ेंः


Sara Ali Khan से Janhvi Kapoor तक, इन 6 एक्ट्रेसेस में दिखती हैं उनकी मां की झलक


Sunny Deol Affairs: शादीशुदा होने के बावजूद सनी दे बैठे थे Amrita Singh को दिल, इस सुपरस्टार की पत्नी से भी चला लंबा अफेयर