जेम्स बॉन्ड (James Bond) यानी दुनिया का वो नंबर 1 जासूस जो चुटकियों में दुश्मन का खात्मा कर सकता है जो पलभर में दुश्मन की पूरी फ़ौज पर भारी पड़ता है. वो इतना दिलकश होता है कि लड़कियां उसे देखते ही लट्टू हो जाती हैं. जी हां, इयान फ्लेमिंग (Ian Fleming) के रचे एपिक किरदार जेम्स बॉन्ड की यही खूबियां उसे बाकी सभी सुपर हीरोज से अलग बनाती हैं लेकिन क्या हो यदि जेम्स बॉन्ड के किरदार में कोई लड़की नज़र आए ? यह सवाल इन दिनों हॉलीवुड में डिबेट का बड़ा मुद्दा बना हुआ है. आपको बता दें कि वर्तमान में जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले एक्टर डैनियल क्रैग (Daniel Craig) से भी यह सवाल पूछा गया है. 

 क्या अगली बार किसी लड़की को जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाना चाहिए ? इस सवाल का जवाब डैनियल क्रैग ने क्या दिया यह बताने से पहले आपको बता दें कि जेम्स बॉन्ड सीरीज की अगली फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ इसी महीने 30 सितंबर को भारत में रिलीज कर दी जाएगी. अब आते हैं उस सवाल पर जो डैनियल क्रैग से पूछा गया था, इस सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा, ‘किसी महिला को जेम्स बॉन्ड का किरदार क्यों निभाना चाहिए ? जबकि उसके पास उतना ही अच्छा पार्ट है जितना जेम्स बॉन्ड के पास होता है.’. वहीं, डैनियल की इस बात से फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ की एक्ट्रेस लशाना लिंच असहमत नज़र आईं. 

 लशाना ने कहा, ‘अगला बॉन्ड कोई भी हो सकता है, वो कोई आदमी भी हो सकता है और औरत भी, बच्चा भी हो सकता है और बूढ़ा भी, यहां तक कि वो किसी भी रेस का हो सकता है’. आपको बता दें कि इससे पहले साल 2016 में प्रियंका चोपड़ा ने भी जेम्स बॉन्ड बनने की इच्छा ज़ाहिर की थी. असल में प्रियंका चोपड़ा से यह पूछा गया था कि क्या वो नेक्स्ट बॉन्ड गर्ल बनना चाहेंगी ? इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा था कि वो बॉन्ड गर्ल नहीं जेम्स बॉन्ड ही बनना चाहेंगी.

ये भी पढ़ें: The Kapil Sharma Show: तो वाकई Udit Narayan और Kumar Sanu की शरारतों से तंग आकर Anuradha Paundwal ने भजन गाने किए थे शुरू!

Funny: Kapil Sharma ने Saif Ali Khan से पूछा लॉकडाउन में क्या-क्या किया? एक्टर ने दिया ऐसा जवाब पेट पकड़कर हंसने लगे लोग