जेम्स बॉन्ड (James Bond) यानी दुनिया का वो नंबर 1 जासूस जो चुटकियों में दुश्मन का खात्मा कर सकता है जो पलभर में दुश्मन की पूरी फ़ौज पर भारी पड़ता है. वो इतना दिलकश होता है कि लड़कियां उसे देखते ही लट्टू हो जाती हैं. जी हां, इयान फ्लेमिंग (Ian Fleming) के रचे एपिक किरदार जेम्स बॉन्ड की यही खूबियां उसे बाकी सभी सुपर हीरोज से अलग बनाती हैं लेकिन क्या हो यदि जेम्स बॉन्ड के किरदार में कोई लड़की नज़र आए ? यह सवाल इन दिनों हॉलीवुड में डिबेट का बड़ा मुद्दा बना हुआ है. आपको बता दें कि वर्तमान में जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाने वाले एक्टर डैनियल क्रैग (Daniel Craig) से भी यह सवाल पूछा गया है.
क्या किसी लड़की को James Bond का किरदार निभाना चाहिए? जानिए Daniel Craig ने दिया क्या जवाब?
एबीपी न्यूज़ | 21 Sep 2021 11:04 PM (IST)
इयान फ्लेमिंग (Ian Fleming) के रचे एपिक किरदार जेम्स बॉन्ड (James Bond) की खूबियां उसे बाकी सभी सुपर हीरोज से अलग बनाती हैं लेकिन क्या हो यदि जेम्स बॉन्ड के किरदार में कोई लड़की नज़र आए ?
डैनियल क्रैग
Published at: 21 Sep 2021 11:01 PM (IST)