Dance Deewane 3 Grand Finale: कलर्स टीवी के डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 (Dance Deewane 3) शानदार फिनाले के साथ खत्म हो गया. कंटेस्टेंट पीयूष गुर्बेले (Piyush Gurbhele) और रुपेश सोनी (Rupesh Soni) की जोड़ी ने विनर की ट्रॉफी उठाई. इस शो के फिनाले में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल हुए, जिन्होंने शो के आखिरी एपिसोड में चार चांद लगा दिए, तो वहीं सलमान खान (Salman Khan) भी बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) को प्रमोट करने के लिए इस शो में थोड़ी देर के लिए शामिल हुए.


मिथुन की एंट्री ने लगाए चार चांद


'डांस दीवाने 3' शो पिछले 7 महीनों से प्रसारित हो रहा था, इस शो को माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), तुषार कालिया (Tushar Kalia) और धर्मेश (Dharmesh) जज करते थे, वहीं हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह की धमाकेदार जोड़ी शो को होस्ट कर रही थी. शो का ग्रैंड फिनाले दो दिनों तक चला, इस फिनाले का खास आकर्षण रहे अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और माधुरी दीक्षित. फिनाले में इनकी जोड़ी ने शानदार परफॉर्मेंस दिया. दोनों ने फिल्म 'प्रेम प्रतिज्ञा' के गाने 'प्यार कभी कम नहीं करना' गाने पर परफॉर्म किया जिसे काफी पसंद किया गया.   



माधुरी ने पेश की स्पेशल परफॉर्मेंस


शो के होस्ट भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने भी फिनाले में कोई कसर नहीं छोड़ी उनके मजाकिया अंदाज ने जान डाल दी. ये जोड़ी मिथुन चक्रवर्ती के अपकमिंग रियलिटी शो 'हुनरबाज़- देश की शान' को भी होस्ट करने वाली हैं. फिनाले में माधुरी दीक्षित के डांस ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. उन्होंने 'चने के खेत में' और 'बाकी सब फर्स्ट क्लास है' जैसे गानों पर डांस किया. जबकि सलमान खान की एंट्री काफी छोटी थी, वो कुछ मिनटों के लिए ही शो में शामिल हुए. उन्होंने यहां अपने शो बिग बॉस 15 का प्रमोशन किया. 


डांस दीवाने 3 के फिनाले में 6 जोड़ियां पहुंची थी. दो दिन तक इन जोड़ियों के बीच कांटेदार टक्कर देखने को मिली. सभी कंटेस्टेंट ने विनर का खिताब हासिल करन के लिए जान लगा दी. लेकिन पीयूष गुर्बेले और रुपेश सोनी ने सबको पीछे छोड़ दिया. शो के विनर को विजेता राशि के तौर पर 40 लाख रुपए और एक कार गिफ्ट दी गई है.


ये भी पढ़ें-


Dance Deewane 3 Winner: Piyush Gurbhele-Rupesh Soni की जोड़ी ने जीता डांस दीवाने सीजन 3 का खिताब, इनाम में मिले 40 लाख रुपये और एक कार  


Bigg Boss 15: वीकेंड का वार में उठा बाथरुम लॉक खोलना का मुद्दा, Prateek पर भड़के Salman तो Nikki Tamboli ने किया सपोर्ट  


Ranbir Kapoor और Hrithik Roshan 750 करोड़ की Ramayana में ? कौन लेगा ज्यादा फीस ?