Dance Deewane 3 Winner: माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के पॉपलुर शो 'डांस दीवाने सीजन 3' (Dance Deewane 3) को अपना विनर मिल गया है. पीयूष गुर्बेले (Piyush Gurbhele) और रुपेश सोनी (Rupesh Soni) की जोड़ी ने इस सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस शो का फिनाले दो दिन तक चला, जिसके बाद इस जोड़ी ने सभी को पीछे छोड़कर ये सीजन अपने नाम कर लिया. 


विनर को मिले 40 लाख रुपये और एक कार


इस शो को माधुरी दीक्षित, तुषार कालिया (Tushar Kalia) और धर्मेश (Dharmesh) जज करते थे. फिनाले में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, बप्पी लहरी भी स्पेशल गेस्ट को तौर पर शामिल हुए. ग्रेंड फिनाले में 6 टॉप फाइनलिस्ट ने जगह बनाई थी. ग्रेड फिनाले में सभी के बीच जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला. विनर के तौर पर रुपेश और पीयूष को 40 लाख रुपये और एक कार इनाम में दी गई. 



मिथुन के साथ माधुरी का खास परफॉर्मेंस


फिनाले में माधुरी दीक्षित की भी शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली. उनके साथ मिथुन चक्रवर्ती भी थिरकते हुए नजर आए. दोनों फिल्म 'प्रतिज्ञा' के गाने 'प्यार कभी कम नहीं करना' पर परफॉर्मेंस दी. डांस दीवाने एक अलग तरह का शो हैं जिसमें तीन पीढियां डांस करते हुए दिखाई देती हैं. इनमें पहली पीढ़ी में 15 साल से कम उम्र के बच्चे दूसरी पीढ़ी में 15-35 साल और तीसरी पीढ़ी में 36 साल से ज्यादा की उम्र के कंटेस्टेंट भाग लेते हैं. इस बार शो के बीच में कुछ बदलाव भी किए गए थे, जिसके बाद डांसर्स के साथ उनके कॉरियग्राफर की भी एंट्री हो गई.


शो के फिनाले में सोहेल खान, विशाल सोनकर, गुंजन सिन्हा, सागर बोरा, अमन कुमार राज, योगेश शर्मा और सोमांश डंगवाल, आकाश थापा, पीयूष गुर्बेले, रुपेश सोनी, सूचना चोर्ज और वैष्णवी पाटिल के बीच मुकाबला था. इस शो की शुरुआत फरवरी के महीने में हुई थी.  


ये भी पढे़ः


 बिग बॉस के घर में Rubina Dilaik ने जमकर खाए थे सेब, अब Kashmera Shah ने बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट की तारीफ कर मारा रुबीना पर ताना!