Armaan Malik Son Stelas In School: यूट्यूब की दुनिया में अरमान मलिक (Armaan Malik) एक बड़ा नाम है. अरमान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरते हुए नजर आते हैं. अपने डेली व्लॉग्स के जरिए यूट्यूबर अपनी फैमिली और खुद से जुड़े अपडेट देते हैं. अरमान की तरह ही उनका बड़ा बेटा चिरायु भी व्लॉगिंग करता है.


चिरायु (Chirayu) के व्लॉग में भी उनकी फैमिली और डेली रूटीन से जुड़े कॉन्टेंट देखने को मिलते हैं. अब हाल ही में चिरायु के व्लॉग में देखने को मिला कि उन्होंने स्कूल में चोरी की है. इसका खुलासा चीकू के नितिन चाचू ने की. नितिन (Nitin) ने कहा.  ''भाभी ये लड़का स्कूल से बच्चे की किताबें चोरी करके लाया है. इस पर पायल (Payal Malik) कहती है कि इसे चोरी करना किसने सिखाया''.


चीकू कहा कि उसे कृतिका (Kritika Malik) मम्मा ने चोरी करनी सिखाई, ''जिस पर कृतिका कहती हैं कि मैंने कुछ नहीं सिखाया, मैंने तो सिर्फ बचपन की कहानी बताई थी''.चिरायु की इस हरकत को देख पायल आग बबूला हो जाती हैं. चीकू से पायल कहती हैं कि जिसके नोटबुक लेकर आया है कल तू उसे देकर आएगा और सॉरी भी बोलकर आएगा. उसके बाद चिरायु की पायल चप्पल से पिटाई करती है और कहती है, ''आज तू स्कूल से चोरी कर रहा है, कल तू घर से पैसे चोरी करेगा या फिर गाड़ी बेच देगा''.


चीकू से पायल कहती हैं, ''तेरी क्लास टीचर को पता चलेगा तो कितनी बदनामी होगी हमारी, क्या सोचेंगी इतने बड़े यूट्यूबर होकर हम चोरी करना सिखा रहे हैं तुझे''. चीकू की पायल खूब पिटाई करती हैं और कहती हैं कि अब हमारे पास शिकायत आएगी.



चीकू की मैडम को कृतिका कॉल करती हैं और इस बारे में अपडेट देती हैं. चीकू की मैम गुस्सा करती हैं तो पायल उन्हें सॉरी बोलती हैं और साथ ही कहती हैं कि प्रेग्नेंसी की वजह से ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे थे बच्चे पर. चिरायु को पायल समझाती हैं कि मम्मा प्यार भी बहुत करती है, लेकिन गलत काम करने पर मम्मा पिटाई भी बहुत करती है.


यह भी पढ़ें:- 'चारू असोपा का बनना चाहता हूं बेस्ट फ्रेंड', सुष्मिता सेन के भाई Rajeev Sen ने जताई ख्वाहिश