Anil Kapoor Film Mr. India Child Artist: साल 1987 में शेखर कपूर (Shekhar Kapur) के निर्देशन में फिल्म आई थी ‘मिस्टर इंडिया’ (Mr. India) जो अपनी बेहतरीन कहानी के कारण सुपरहिट रही थी. इस फिल्म में लीड रोल में अनिल कपूर (Anil Kapoor) और अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) नज़र आए थे और वहीं विलेन के रोल में अमरीश पुरी (Amrish Puri) थे. तीनों के किरदारों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.


अनिल कपूर के साथ फिल्म में बच्चों की एक पूरी पलटन भी नज़र आई थी जिन्होंने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. फिल्म को रिलीज हुए 35 सालों का समय हो चुका है और इतने लंबे समय में ये बच्चे अब काफी बड़े चुके हैं. वहीं उनमें से तीन तो आज बॉलीवुड में बड़ा नाम हैं. क्या आप बता सकते हैं वो तीनों कौन हैं?


बन चुके हैं बॉलीवुड के बड़े सितारे


जिन तीनों के बारे में हम बात कर रहे हैं उनमें सो दो ने बॉलीवुड में बतौर एक्टर अपनी पहचान बनाई है और एक ने बतौर डायरेक्टर. आज के समय में वो तीनों बॉलीवुड के बड़े सितारे हैं. क्या आप उन तीनों स्टार का नाम बता सकते हैं? अगर नहीं, तो चलिए हम बताते हैं.




ये तीनों हैं वो सितारे


जिन तीन सितारों की बात हम कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani), करण नाथ (Karan Nath) और बॉलीवुड डायरेक्टर अहमद खान (Ahmed Khan) हैं. तो चलिए अब ये जान लेते हैं कि इस तस्वीर में ये तीनों कहां पर हैं? ये तीनों एक्टर इस फोटो में दाएं तरफ एक साथ बैठे नज़र आ रहे हैं. करण नाथ ने चश्मा लगा रखा है, अहमद खान उनके बगल में ताली बजा रहे हैं और इन दोनों के आगे आफताब शिवदासानी बैठे हैं.


गौरतसलब है कि जहां एक तरफ आफताब ने बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्मों में काम किया है. वहीं दूसरी तरफ करण नाथ ने फिल्म ‘ये दिल आशिकाना’ के ज़रिए खूब सुर्खियां बटोरी थी. और अहमद खान ने बॉलीवुड में ‘लकीर’ और ‘हीरोपंती 2’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया है.


ये भी पढ़ें-


Sridevi से लेकर Bhagyashri तक, फिल्मों में हिट और टीवी पर फ्लॉप साबित हुईं ये दिग्गज अभिनेत्रियां


शोले में इस वजह से Hema Malini के साथ वाले सीन में गड़बड़ी करते थे Dharmendra, जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे