Shloka Mehta At Sister Diya House: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बड़ी बहू और आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता हाल ही में बेटी की मां बनी हैं. वहीं अपनी नन्ही परी को जन्म देने के बाद पहली बार श्लोका किसी फैमिली फंक्शन में नजर आईं. दरअसल श्लोका मेहता को उनकी बहन दिया के बेटे के मुंडन सेरेमनी में स्पॉट किया गया. इस दौरान श्लोका बेहद खूबसूरत और फिट नजर आईं.


अपनी बच्ची वेदा की डिलीवरी के बाद श्लोका हुईं फिट
श्लोका मेहता की बहन दीया मेहता जटिया ने अपने एक साल के बच्चे रहम के मुंडन समारोह की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीरों में दूसरी बार बेटी की मां बनीं आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका येलो कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थींय उन्होंने इसे कैप स्लीव्स वाले सिल्वर सेक्विन ब्लाउज के साथ पेयर किया था. श्लोका इस दौरान नो-मेकअप लुक नजर आईं उन्होने अपने बालों को हाफ बांधा और बाकी के बैक साइड से खुले छोड़े थे.


 






श्लोका ने डिलीवरी के दो महीने में ही कर लिया है वजन कम
एक तस्वीर में श्लोकाऔर उनकी बहन दीया अपनी मां को कसकर गले लगाते नजर आ रही हैं.  वहीं श्लोका की बहन ने बेटे रहम की मुंडन सेरेमनी में गुजराती-प्रिंटेड साड़ी कैरी की थी जिसे उन्होंने टैसल्ड केप-स्टाइल ब्लाउज के साथ पेयर किया था. वहीं श्लोका तस्वीरों में काफी फिट लग रही थी. उन्हें देखकर लग रहा है कि उन्होंने डिलीवरी के दो महीने में ही अपना वजन काफी कम कर लिया है.


आकाश अंबानी और श्लोका मेहता है दो बच्चों के पेरेंट्स
बता दें कि मुकेश और नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता दो बच्चों की मां बन चुकी हैं. श्लोका ने 10 दिसंबर 2020 को बेटे पृथ्वी को जन्म दिया था. पृथ्वी अब ढाई साल के हो चुके हैं. वहीं श्वोका ने 31 मई 2023 को बेटी वेटा को जन्म दिया था. बता दें कि आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने साल 2019 में रॉयल वेडिंग की थी.