Raj Kundra Takes A Dig At Bollywood: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा पर जब से अश्लील फिल्में बनाने और बेचने का आरोप लगा है, तब से उनका चर्चा में है. बेल पर रिहा होने के बाद भी उन्होंने खुद को लो प्रोफाइल रखा हुआ है. हालांकि, अब धीरे-धीरे उन्हें पब्लिक प्लेसेस पर देखा जाने लगा है. यही नहीं इन सब विवादों के कई महीनों बाद उन्होंने अपनी चुप्पी भी तोड़ी है.
दरअसल, पिछले दिनों राज कुंद्रा (Raj Kundra) अपनी साली साहिबा शमिता शेट्टी के बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे. इस पार्टी में शमिता (Shamita Shetty) के परिवार वालों समेत बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के कंटेस्टेंट्स भी शरीक हुए थे. इनमें से एक ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत भी थीं, जिन्हें राज कुंद्रा सबसे अच्छा इंसान मानते हैं. सोशल मीडिया पर खुद राखी ने इस वीडियो को शेयर किया है. इसमें राखी और राज दोनों ही पार्टी एन्जॉय कर रहे होते हैं.
राज कुंद्रा को अपना भाई बताते हुए राखी वीडियो रिकॉर्ड कर रही होती हैं. तभी राज कुंद्रा कहते हैं, 'यह बॉलीवुड की इकलौती रियल इंसान हैं और इन्हें मैं बहुत पसंद करता हूं. यह इकलौती इंसान हैं जो सही के लिए खड़ी होती हैं'. याद दिला दें कि, जब राज कुंद्रा अश्लील फिल्मों के आरोप में जेल में बंद थे, तो वह राखी सावंत (Rakhi Sawant) ही थीं, जिन्होंने एक सिरे से राज कुंद्रा का समर्थन किया था.
यह भी पढ़ें- Watch: Anupam Kher पर चढ़ा 'ऊ अंतावा' का खुमार, तो शेयर कर दिया ये मजेदार वीडियो
जब चारो तरफ शिल्पा और राज का विरोध हो रहा था तब राखी हमेशा उनके सपोर्ट में बोलती दिखती थीं. ऐसे में राज कुंद्रा के इस बयान को केवल राखी की तारफ ही समझें या बॉलीवुड के लिए उनके मन का गुस्सा. बाहरहाल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यूजर्स इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.