Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से लगातार प्रसारित हो रहा है, इस टीवी सीरियल की कहानी और स्टार कास्ट दोनों ही दर्शकों को आज भी खासी पसंद आती है. इस टीवी सीरियल में जेठालाल बने दिलीप जोशी (Dilip Joshi) से लेकर बापूजी बने अमित भट्ट (Amit Bhatt) तक शामिल हैं. इस कॉमेडी सीरियल का एक और किरदार ऐसा है जो आज इसका हिस्सा नहीं है लेकिन बावजूद इसके वो घर-घर में फेमस है.
जी हां, हम बात कर रहे हैं दया बेन का किरदार निभाने दिशा वकानी (Disha Vakani) की जो साल 2017 से ही तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नज़र नहीं आई हैं. असल में दया ने सीरियल से मैटरनिटी लीव ली थी. हालांकि, मां बनने के बाद दिशा ने इस सीरियल में वापसी नहीं की, कहते हैं सीरियल के मेकर्स ने एक्ट्रेस को वापस लाने की हर संभव कोशिश की थी लेकिन बात बन नहीं पाई. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी हैं.
आपको बता दें कि असित मोदी से कई मर्तबा यह सवाल पूछा जा चुका है कि दया बेन की सीरियल में वापसी कब होगी ?. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बार-बार एक ही सवाल पूछे जाने से असित भी एक मर्तबा खीज चुके हैं.