Salman Khan On His Marriage: सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर माने जाते हैं. फिल्म इंडस्ट्री में इन्हें 30 सालों से भी ज्यादा का समय हो चुका है. अपने इतने लंबे करियर में भाईजान ने एक से बढ़कर एक कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और अपनी काफी तगड़ी पहचान और एक बड़ी फैन फॉलोइंग बनाई है.
जहां एक तरफ सलमान खान की प्रोफेशनल लाइफ सुपरहिट है, तो वहीं अगर बात उनके पर्सनल लाइफ की करें तो 56 साल की उम्र में भी वो कुंवारे हैं. उनके दोस्तों से लेकर उनके फैंस तक, हर किसी के मन में ये सवाल बना रहता है कि भाईजान शादी कब करेंगे? लेकिन इसका जवाब तो सिर्फ सलमान ही दे सकते हैं. हालांकि एक बार उन्होंने कहा था कि अब शादी करना पड़ेगा.
इन तीनों एक्टर्स के सामने कही थी शादी की बात
एक बार बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar), संजय दत्त (Sanjay Dutt) और जॉन अब्राहम (John Abraham) सलमान खान के पॉपुलर रियल्टी शो बिग बॉस में पहुंचे थे, जहां पर तीनों ने सलमान को शादी करने की सलाह दी थी. अक्षय कुमार कहते हैं कि, “मैं इसे समझा रहा हूं, वक्त आ गया अब शादी कर ले और ये बात धीरे-धीरे इसके दिमाग में चल भी रही है.” इसे बात पर संजय दत्त और सलमान खान मुस्कुराते हैं.
आगे अक्षय कहते हैं कि पूरी दुनिया देख रही है अभी कर ही ले. फिर सलमान खान पूछते हैं किसके साथ करूं? तो अक्षय कहते हैं किसी भी लड़की के साथ कर ले. फिर सभी एक्टर्स हंसते हैं और मजाकिया अंदाज़ में सलमान कहते हैं, ‘अब करूंगा, करना पड़ेगा’. बहरहाल, उस समय तो सलमान ने शादी की बात मजाक में कही थी, लेकिन उनकी ये बात कब सच होती है ये तो वो ही जानें.
इन अभिनेत्रियों संग रहा है अफेयर
भले ही सलमान खान (Salman Khan) ने अब तक शादी नहीं की है, लेकिन उनका अफेयर बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों संग रहा है, जिसमें से ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) दो पॉपुलर नाम है. इन दोनों के साथ भाईजान की प्रेम कहानी काफी सुर्खियों में रही थी.
ये भी पढ़ें-