Entertainment News Live: राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर, 'लाल सिंह चड्ढा' के बायकॉट पर करीना ने तोड़ी चुप्पी

Entertainment Live News Today Updates: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर विवाद थम नहीं रहा है. अब बायकॉट को लेकर करीना ने चुप्पी तोड़ दी है.

ABP Live Last Updated: 13 Aug 2022 10:16 PM
DID में जमकर नाचे गोविंदा

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने 1987 की फिल्म 'खुदगर्ज' के अपने लोकप्रिय ट्रैक 'आप के आ जाने से' पर डांस करके 'डीआईडी सुपर मॉम्स' की प्रतियोगी रिद्धि तिवारी का सपना पूरा किया. रिद्धि लखनऊ से हैं।. उन्होंने अपने प्रदर्शन से जजों के साथ-साथ गोविंदा को भी प्रभावित किया. दरअसल भाग्यश्री ने गोविंदा को बताया कि शो में सभी रिद्धि को 'लेडी गोविंदा' कहकर बुलाते हैं. रिद्धि की मासूमियत और उनके डांस मूव्स के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए गोविंदा ने कहा, "मैं लखनऊ के लोगों से मिलकर हमेशा खुश रहता हूं क्योंकि मुझे वे बहुत प्यारे और मासूम लगते हैं. मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे प्यार करता हूं."

फिल्म फेस्टिवल में दिखा तापसी का खूबसूरत अवतार

अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म दो बारा 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. उससे पहले फिल्म दुनियाभर के फिल्मफेस्टिवल में दिखाई जा रही है. इस बीच फिल्म की स्क्रीनिंग मेलबर्न इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुई है. इस मौके पर वहां अभिनेत्री तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप भी नज़र आए.





अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' का दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल

अक्षय कुमार की रक्षाबंधन का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. जिसके बाद कहा जा सकता है कि इसका बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बुरा हाल होने वाला है. पहल दिन का कलेक्शन कम आने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि ये फिल्म रफ्तार पकड़ लेगी मगर हुआ इसका उल्टा ही है. फिल्म के कलेक्शन में गिरावट आ गई है. फिल्म ने दूसरे दिन करीब 5.50-6 करोड़ का बिजनेस किया है. 

लाल सिंह चड्ढा ने दूसरे दिन किया इतना बिजनेस

आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा ने पहले दिन 12 करोड़ का बिजनेस किया था और अब दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि ये फिल्म लंबे समय तक सिनेमाघरों पर टिकने वाली नहीं है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक लाल सिंह चड्ढा का बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हाल है. फिल्म ने दूसरे दिन करीब 7 करोड़ का बिजनेस किया है.

Salman Khan ने जिस हिरण को मारा उसका बनेगा स्मारक

सलमान पर काला हिरण मारने का आरोप है. 24 साल पहले फिल्म 'हम साथ साथ हैं' कि शूटिंग के दौरान सलमान जब शिकार के लिए गए थे उस समय से मामला सामने आया था. काले हिरण को मानने वाले बिश्नोई समाज ने अब कांकाणी गांव में काले हिरण का बड़ा सा स्मारक बनाने का फैसला लिया है.  न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक कांकाणी गांव में स्मारक के साथ एक बड़ा एनिमल रेस्क्यू सेंटर उसी जगह बनाया जाएगा जहां हिरण की मौत हुई थी. ये स्मारक 7 बीघा जमीन पर बनाया जाएगा.

लाल सिंह चड्ढा के बायकॉट पर करीना कपूर ने तोड़ी चुप्पी

सोशल मीडिया इस समय फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर दो ग्रुप में बंटा हुआ है. एक जो इसे लगातार बायकॉट करने की मांग कर रहा है, तो दूसरा वह जो इसे अच्छी फिल्म बता रहे हैं. हालांकि, इस वजह से फिल्म का काफी नुकसान हो रहा है. ऐसे में अब फिल्म की ट्रोलिंग पर बात करते हुए करीना (Kareena Kapoor) ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह केवल लोगों का एक वर्ग है जो ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन सच में मुझे लगता है कि फिल्म को जो प्यार मिल रहा है वह बहुत अलग है. ये सिर्फ उन लोगों का एक वर्ग है जो शायद आपके सोशल मीडिया पर हैं, जो शायद 1% के बराबर हैं.'

Amitabh Bachchan ने राजू श्रीवास्तव को भेजा ये खास गिफ्ट

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी उनके लिए कुछ खास भेजा है. अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव को 10 मैसेज भेजे हैं. शुक्रवार शाम को, अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव के फ़ोन पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी के लिए और उनके अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं देने के लिए अपना संदेश भेजा है. 

राजू श्रीवास्तव की हालत स्थिर, परिवार ने जारी किया स्टेटमेंट

राजू श्रीवास्तव के परिवार ने स्टेटमेंट जारी करके उनकी हेल्थ के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि कॉमेडियन की हालत अब स्थिर है और डॉक्टर्स की टीम उनके स्वास्थ्य का ध्यान रख रही है. उन्होने लिखा- राजू श्रीवास्तव जी की तबीयत स्थिर है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. डॉक्टर्स की टीम अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ उनके स्वास्थ्य का ख्याल रक रही है. आप सभी शुभचिंतकों को उनके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. आप सबसे अपील है कि अफवाहों/फर्जी खबरों पर ध्यान ना दें. कृपया राजू श्रीवास्तव के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें.



बैकग्राउंड

Entertainment Live News Updates: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा विवादों का हिस्सा बनी हुई है. जिसका फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर काफी असर पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट की मांग छिड़ी हुई है. अब इस बायकॉट पर फिल्म की लीड एक्ट्रेस करीना कपूर ने चुप्पी तोड़ी है. फिल्म के बायकॉट पर करीना ने कहा- 'कृपया इस फिल्म का बहिष्कार न करें, क्योंकि यह वास्तव में अच्छे सिनेमा का बहिष्कार करने जैसा है. करीब ढाई साल तक लगभग 250 लोगों ने इस फिल्म पर काम किया है.'


राजू श्रीवास्तव की तबीयत में सुधार


राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार हुआ है. उनके परिवार ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करके इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- राजू श्रीवास्तव जी की तबीयत स्थिर है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं. डॉक्टर्स की टीम अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ उनके स्वास्थ्य का ख्याल रक रही है. आप सभी शुभचिंतकों को उनके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. आप सबसे अपील है कि अफवाहों/फर्जी खबरों पर ध्यान ना दें. कृपया राजू श्रीवास्तव के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करें.


आमिर खान की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल


आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है. फिल्म ने दूसरे दिन भी कुछ खास बिजनेस नहीं किया है. फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. रिपोर्ट्स की माने तो लाल सिंह चड्ढा ने दूसरे दिन करीब 7 करोड़ का बिजनेस किया है जो ओपनिंग डे की तुलना में काफी कम है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.