Rekha Lifestyle: रेखा (Rekha) का नाम बॉलीवुड की सबसे बड़ी और दिग्गज अभिनेत्रियों कि लिस्ट में शामिल है. वैसे तो अब एक्ट्रेस फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब वो सबसे ज्यादा चर्चित अभिनेत्री थीं और अपनी खूबसूरती के लिए काफी मशहूर थीं. हालांकि अब भी जब कभी वो भी नज़र आती हैं तो अपनी खूबसूरती से महफिल लूट लेती हैं. खूबसूरती के अलावा वो आलीशान जिंदगी जीने के लिए भी जानी जाती हैं, लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अब वो न किसी फिल्म में नज़र आती हैं और न ही किसी एड में. तो फिर आखिर इस तरह के लाइफस्टाइल के लिए उनके पास पैसे आते कहां से है? चलिए हम बताते हैं.


यहां से पैसे कमाती हैं रेखा


रेखा (Rekha) के पैसे कमाने का सबसे पहला ज़रिया है, मुंबई समेत साउथ इंडिया में मौजूद उनकी प्रॉपर्टी. जिसको उन्होंने किराए पर दे रखा है. यहां से रेखा एक मोटी रकम हासिल करती हैं. इसके अलावा वो फिल्मों में गेस्ट अपीयरेंस, फंक्शन या इनोग्रेशन में शामिल होने, ब्रांड एंडोर्समेंट, इसके साथ ही कई ब्रांड में सिर्फ अपना नाम इस्तेमाल किए जाने से भी अच्छी कमाई करती हैं. इनके ज़रिए ही वो एक रॉयल लाइफस्टाइल जीती हैं.


राज्यसभा सदस्य रह चुकी हैं रेखा


गौरतलब है कि रेखा (Rekha) राज्यसभा सदस्य भी रह चुकी हैं और यहां से भी उन्हें पैसे मिलते हैं, जिसके ज़रिए भी वो एक अच्छी रकम हासिल कर लेती हैं.


टीवी शोज़ से भी चार्ज करती हैं मोटी रकम


रेखा (Rekha) भले ही फिल्मों में कुछ खास एक्टिव नहीं दिखती हैं, लेकिन वो टीवी शोज में जज की भूमिका में नज़र आती रहती हैं. इन सबके लिए वो एक मोटी रकम चार्ज करती हैं. साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि जब वो अपने करियर के ऊंचाइयों में पर थीं तब से ही उन्होंने पैसे जमा करने भी शुरू कर दिए थे, जिससे भी उन्हें काफी मदद मिलती हैं. इन सबको मिलाकर उनकी लाइफस्टाइल काफी रॉयल है. 


ये भी पढ़ें- Entertainment News Live Updates: साउथ एक्ट्रेस मीना के पति विद्यासागर का निधन, उदयपुर में हुई टेलर की हत्या पर भड़का बॉलीवुड


Akshay Kumar ने राम चरण को कहा 'अन्ना', North vs South करने वालों को फैंस ने कहा 'इनसे सीखो...