Pankaj Tripathi Kept Manoj Bajpayee Sleepers: पंकज त्रिपाठी और मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) दोनों ही आज के समय में उम्दा कलाकार माने जाते हैं. अपनी अदाकारी से दोनों ने ही ओटीटी के दुनिया में धमाल मचा दिया है और बेहतरीन वेब सीरीज से लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बनाई है. वहीं आज इनके चाहने वाले इनकी फिल्मों और वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं.


एक बार दोनों एक साथ टीवी के पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में पहुंचे थे, जहां पंकज त्रिपाठी ने खुलासा किया था कि एक बार उन्होंने मनोज बाजपेयी की चप्पल अपने पास रखी ली थी.


पंकज त्रिपाठी ने बताया था पुराना किस्सा


कपिल शर्मा शो में पंकज त्रिपाठी ने एक पुराना किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि जब वो फिल्मों में आने से पहले एक होटल में काम करते थे, तो एक बार वहां ठहरने मनोज बाजपेयी आए थे, मैं उनसे मिला और उनको बताया कि मैं भी थिएटर करता हूं. आगे पंकज ने कहा कि जब मनोज भैया वहां से चेकआउट करके चले गए तो वहां उनका चप्पल छूट गया था, तो मैं ने हाउसकीपिंग वाले से कहा कि ये चप्पल जमा मत करना ये मुझे दे दो और मैंने उनकी चप्पल रखी ली. पंकज त्रिपाठी की बात पर मनोज बाजपेयी समेत वहां मौजूद सभी हंसने लगते हैं.


इसलिए रख ली थी चप्पल


आगे पंकज त्रिपाठी कहते है कि मैं एकलव की तरह इनके ‘खड़ाऊँ’ में पांव रखना चाहता था. इस बात को बोलते हुए उनके आंखों से आंसू आ जाते हैं, जिसके बाद मनोज बाजपेयी उन्हें अपने गले लगा लेते हैं और वहां मौजूद सभी लोग भी भावुक हो जाते हैं. गौरतलब है कि पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को अपना आदर्श मानते थे और उनकी तरह ही फिल्मों में अपना नाम बनाना चाहते थे. बहरहाल, पंकज त्रिपाठी आज मनोज बाजपेयी की तरह ही एक बड़े एक्टर बन चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


Raju Srivastav का इलाज कर रही है 11 डॉक्टरों की टीम, दोस्त सुनील पाल ने बताया अब कैसी है तबियत


तारक मेहता शो में Kajal Pisal नहीं होंगी नई दयाबेन, प्रोड्यूसर असित मोदी ने किया यये खुलासा