Pakistani Singer Nayyara Noor Death: पाकिस्तानी सिंगर नय्यारा नूर (Nayyara Noor) के फैन्स के लिए एक दुखी कर देने वाली खबर आई है. नय्यारा नूर  का निधन हो गया है. नय्यारा ने 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. नय्यारा के फैन्स न सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि भारत समेत पूरे दक्षिण एशिया में मौजूद हैं. नय्यारा के निधन की खबर सामने आते ही उनके फैन्स के बीच शोक की लहर दौड़ गई है और उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है.


लीजेंडरी सिंगर नय्यारा नूर का जन्म साल 1950 में भारत के असम के गुवाहाटी में हुआ था. नय्यारा के पिता एक बिजनेसमैन थे. नूर के पिता अपने बजनेस को बढ़ाने के लिए  परिवार के साथ अमृतसर से आकर असम में ही बस गए थे. इसके अलावा नय्यारा के पिता 'ऑल इंडिया मुस्लिम लीग' के सक्रिय सदस्यों में से एक भी थे. इसके अलावा उनके पिता ने 1947 के भारत-पाकिस्तान बंटवारे से पहले पाकिस्तान के कायदे आजम मुहम्मद अली जिन्ना के असम दौर की मेजबानी की थी.


नहीं ली थी गायकी की औपचारिक प्रशिक्षण


भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद नय्यारा अपने भाई-बहनों और मां के साथ पाकिस्तान के लाहौर में जाकर रहने लगी थीं, हालांकि नय्यारा के पिता संपत्ति के कारण 1993 तक भारत में रहे हैं. नय्यारा नूर को बचपन से ही गाने का बड़ा शौक था. नय्यका शुरू से ही भजन गायिका कानन देवी और ग़ज़ल गायिका बेगम अख़्तर के गानों को खूब पसंद किया करती थीं. लेकिन नय्यारा ने गायकी में  किसी तरह का को औपचारिक प्रशिक्षण नहीं लिया था. कहा जाता है सिंगिंग की दुनिया में उनका कदम महज एक इत्तेफाक था.


साल1968 में लाहौर के नेशनल कॉलेज ऑफ आर्ट्स में एनुअल फंक्शन को दौरान वहां के प्रोफेसर इसरार ने इन्हें गाते सुना और रेडियो पाकिस्तान के कार्यक्रमों के लिए गाने का अनुरोध किया. फिर क्या था इसके बाद नय्यारा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 


Bollywood Star Childhood Photo: अभिनेत्री रेखा की गोद में बैठी यह क्यूट बच्ची आज है बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस, लाखों दिलों पर करती हैं राज़, आपने पहचाना क्या?


Govinda Struggle Days: न हाईट, न पर्सनैलिटी, न वॉइस...जब ये कहकर गोविंदा को डायरेक्टर ने कर दिया था रिजेक्ट और फिर...Govinda Struggle Days: न हाईट, न पर्सनैलिटी, न वॉइस...जब ये कहकर गोविंदा को डायरेक्टर ने कर दिया था रिजेक्ट और फिर...