Mukesh Khanna On Tv Serials: मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) का नाम दिग्गज अभिनेताओं में शुमार है. एक समय उन्होंने ‘शक्तिमान’ और ‘महाभारत’ जैसे टीवी सीरियल्स से खूब लोकप्रियता बटोरी थी. वहीं आज भी लोग उन्हें उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए जानते हैं. मुकेश खन्ना को एक्टिंग के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी जाना जाता है. वो अक्सर ही अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात रखते रहते हैं और वो जब कभी भी कुछ बोलते हैं तो बिल्कुल खुलकर बोलते हैं. इसी बीच उन्होंने सास-बहू जैसे टीवी सीरियल्स को लेकर बात की है और एकता कपूर (Ekta Kapoor) पर टीवी का सत्यानाश करने का आरोप लगाया है.


सास-बहू के बीच खो गया टीवी


मुकेश खन्ना ने हाल ही में यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अभिनेता पंकज बेरी के एक स्टेटमेंट का जिक्र करते हुए कहते हैं, “पंकज बेरी की ये बात मुझे पसंद आई है कि सास-बहू के बीच कहीं खो गई है हमारी टीवी इंडस्ट्री.” आगे वो कहते हैं, “इस बात को मैंने 6 साल पहले ही कहा था कि एकता कपूर तुमने सास-बहू बनाकर टीवी का सत्यानाश कर दिया और इस बात को मैं फिर से दोहराता हूं और मुझे फिर से बोलने का मन हुआ है. ‘सास भी कभी बहू थी’ जब ये स्टार्ट हुआ था, तो इसने दूरदर्शन को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया, जहां पर ‘चन्द्रकान्ता’ ‘महाभारत’ और ‘रामायण’ जैसे कई शो बनते थे. इन सबको सास-बहू के एंगल ने पीछे छोड़ दिया है. लगभग 20 सालों से भी ज्यादा समय से सास-बहू सैटेलाइट टीवी पर राज कर रही हैं.”


मर्दों को ढूंढना पड़ता है


मुकेश खन्ना आगे कहते हैं, “जब मैं टीवी चालू करता हूं तो औरतों के बीच में मुझे मर्दों को ढूंढना पुड़ता है, जहां एक, दो या फिर तीन मर्द दिखाई पड़ते हैं. मैं औरतों के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन जिस तरह उन्हें सास बहू के रोल में बुरे तरीके से पेश किया जाता है, मैं उसके खिलाफ हूं. क्योंकि हमारी औरतें, सास और बहुएं उतनी बुरी नहीं हैं जितना उन्हें दिखाया जाता है. सास बहू की कदर कर रही है बहू सास की सेवा कर रही, ये दिखाया जाए तो मज़ा आ जाए.”


बहरहाल, मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) अपनी इस तरह की बेबाकी के लिए मशहूर हैं और वो इस तरह ही खुलकर बोलने के लिए जाने जाते हैं.


ये भी पढ़ें-


Raju Srivastav: राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने बयां किया दर्द, कहा- पापा हॉस्पिटल में कुछ भी नहीं बोले


Chup Box Office Collection: सनी देओल-दुलकर सलमान की फिल्म का फीका पड़ा जादू, दूसरे दिन किया इतना बिजनेस