Imran Ashraf Reply Troller: इमरान अशरफ (Imran Ashraf) पाकिस्तान के जाने-माने अभिनेताओं में शुमार हैं. उन्होंने साल 2011 में टीवी ड्रामा ‘वफा कैसी कहां का इश्क’ (Wafa Kaisi Kahan Ka Ishq) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद वो ‘दिल्लगी’ (Dil Dagi) और बदज़ात (Badzaat) जैसे एक से बढ़कर एक पॉपुलर ड्रामों में नज़र आए और अपनी अच्छी पहचान बनाई. एक्टिंग के अलावा एक्टर सोशल मीडिया पर भी आए दिन तस्वीरें शेयर कर लाइमलाइट में रहते हैं. इसी बीच उन्हें एक यूजर ने ट्रोल कर दिया, जिसके बाद उन्होंने भी उस यूजर को करारा जवाब दिया.

इमरान अशरफ ने शेयर की तस्वीर

इमरान अशरफ (Imran Ashraf) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो प्लेन में नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “सफर कहां खत्म होता है, मंजिल बस सांस लेने देती है.”

यूजर ने बताया अय्याश

एक्टर ने जैसे ही अपनी ये तस्वीर शेयर की इस पर उनके चाहने वालों के रिएक्शन आने शुरू हो गए और एक्टर की तारीफ में सभी कमेंट सेक्शन में अपनी-अपनी बातें कहने लगे. वहीं एक यूजर ऐसा भी रहा, जिसने इमरान को अय्याश तक कह दिया.

यूजर ने इमरान की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “तुम जैसे सितारे और एक्टर्स होते हैं जो खुद तो अय्याशी करते हैं जहाज में बैठकर. 3 करोड़ से ज्यादा लोग भुखे प्यासे मर रहे हैं, उनके पास रहने के लिए घर नहीं है. तुम लोगों को सिर्फ अपनी अय्याशी से गर्ज है किसी गरीब से नहीं. वो मरते हैं तो मरें, तुम लोगों को क्या सिर्फ अय्याशी करनी है.”

एक्टर ने की बोलती बंद

इमरान अशरफ (Imran Ashraf) ने उस यूजर के कमेंट का जवाब दिया और उन्होंने अपने जवाब से उसकी बोलती बंद कर दी. इमरान ने लिखा, “प्यारे तू बस कमेंट कर रहा है और मैं यहां तीन फंड रेजिंग इवेंट कर रहा हूं.”

ये भी पढ़ें-

Watch: बेबी शॉवर सेरेमनी में इमोशनल हुईं बिपाशा बसु, पति करण सिंह ग्रोवर के गले लगकर रोती दिखीं

क्या Mouni Roy जुनून बनकर फिर से Brahmastra 2 और 3 में करेंगी वापसी? एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा