Mohabbatein Actor JugaL Hansraj Birthday: साल 2000 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘मोहब्बतें’ (Mohabbatein) के सभी एक्टर्स को इस फिल्म के ज़रिए काफी लोकप्रियता मिली थी. उन्हीं में से एक थे जुगल हंसराज (Jugal Hansraj), जो इस फिल्म में समीर के किरदार में नज़र आए थे और काफी पॉपुलर रहे थे. आज एक्टर का जन्मदिन है, तो चलिए इस मौके पर हम आपको करण जौहर (Karan Johar) की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताते हैं, जिसका नाम जुगल हंसराज ने रखा था.


इन फिल्मों में भी काम कर चुके हैं जुगल हंसराज


जुगल हंसराज मोहब्बतें के ज़रिए लोगों के दिलों में तो काफी छाए थे, लेकिन इस फिल्म के अलावा उन्होंने बॉलीवुड की और भी कई फिल्मों में काम किया था जिनमें साल 1984 की फिल्म ‘आ लग जा गले’ और  1996 में आई ‘पापा कहते हैं’ शामिल हैं. बता दें, इन फिल्मों में जुगल हंसराज को मुख्य भमिका में देखा गया था. उन्होंने अपने करियर की शुरूआत साल 1983 में आई फिल्म ‘मासूम’ के ज़रिए की थी. इसमें वो एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नज़र आए थे.


करण जौहर की इस फिल्म को दिया था नाम


जुगल हंसराज और बॉलीवुड फिल्मेमकर करण जौहर दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं. वहीं करण ने अपनी किताब ‘एन अनसूटेबल बॉय’ (An Unsuitable Boy) में इस बारे में बताया है कि उनकी फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ (Kuch Kuch Hota Hai) का नाम जुगल ने दिय़ा था. ये फिल्म करण के द्वारा डायरेक्ट पहली फिल्म थी जो साल 1998 में रिलीज़ हुई थी और सुपरहिट रही थी.


बहराहल, एक समय में जुगल हंसराज (Jugal Hansraj) ने अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना खूब दीवाना बनाया था. हालांकि अब वो फिल्मों दुनिया से दूर हैं और अमेरिका में रहते हैं.


ये भी पढ़ें-  'हम करीबी दोस्त हैं और मैं उन्हें पसंद करती हूं', राहुल सुधीर के साथ रिश्ते पर बोलीं निया



Ek Villain Returns: KRK ने 'एक विलेन रिटर्न्स' को बताया था कॉपी, Ekta Kapoor बोलीं- 'पता नहीं मिस्टर कोरियाई क्या देख रहे...'