Many Actors Died Due to Covid-19 In China: एक बार फिर से पूरी दुनिया में कोरोनावायरस की दहशत फैल गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कई देशों में कोविड-19( Covid-19) के पॉजिटिव मामलों में इजाफा हो रहा है. हालांकि कोरोना से बचाव के उपाय भी शुरू कर दिए गए हैं. कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच चीन में कई फेमस कलाकारों की मौत की खबर आई है. एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोविड मामले बढ़ने के साथ कई लोगों की मौतें भी हो रही हैं.


चीन में इन कलाकारों की कोविड-19 की वजह से हुई मौत
 न्यूयॉर्क बेस्ड एक ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क एनटीडी की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए, कहा गया है कि एक्टर झांग म्यू, रेन जून, चू लानलन, चेंग जिंहुआ, यू यूहेंग, जिओंग यिंगझेंग, हौ मेंग्लान और झाओ झियुआन जैसे एक्टर्स ने कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवा दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्टर झांग म्यू, जिन्होंने कई सीसीपी फिल्मों में माओत्से तुंग का किरदार निभाया था, का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. सोंग चांगरोंग नाम के एक पेकिंग ओपेरा कलाकार का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वहीं 60 साल के स्क्रीन राइटर यांग लिन ने 21 दिसंबर को हेनान प्रांत में अंतिम सांस ली. रिपोर्ट में कहा गया है कि ओपेरा कलाकार रेन जून का 103 साल की उम्र में निधन हो गया.


कोरोना वायरस को लेकर तमाम देश बरत रहे सावधानी
बता दें कि कोरोनावायरस की वजह से साल 2020 में पूरी दुनिया पर ब्रेक लग गया था. महामारी ने कई देशों में कहर बरपाया और कई लोगों की जान चली गई. दुनिया अब महामारी के प्रभाव से उबर रही है, हालांकि, नए वैरिएंट का एक और खतरा बना हुआ है. भारत सहित तमाम देश पूरी सावधानी बरत रहे हैं कोविड-19 से जंग लड़ने के लिए एक्शन मोड में आ गए हैं. सभी को सुरक्षित रहने और एहतियात बरतने की सलाह भी दी जा रही है.


ये भी पढ़ें: -'मेरी आशिकी को क्या हो गया..' फेल लव लाइफ पर खुलकर बोलीं अनु अग्रवाल, दिया ऐसा चौंकाने वाला बयान