Lady Gaga Videos From Joker- Folie À Deux Shooting: टॉड फिलिप्स के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जोकर’ (Joker) का पहला पार्ट बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रहा. अब फैंस को इसके सीक्वल का इंतजार है, जो जल्द ही पर्दे पर धमाल मचाने वाला है. इस बीच सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग से कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें लेडी गागा (Lady Gaga) को जोकर के गेटअप में देख फैंस खुशी से सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं.


‘जोकर 2’ से लेडी गागा के वीडियोज वायरल


सिंगर-एक्ट्रेस लेडी गागा 25 मार्च 2023 को न्यूयॉर्क में ‘जोकर: फोली ए ड्यूक्स’ (Joker- Folie À Deux) की शूटिंग कर रही थीं. सेट से लेडी गागा की कई तस्वीरें और वीडियोज धड़ल्ले से इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. सामने आए वीडियो में लेडी गागा को ‘जोकर’ लुक में देखा गया, जो फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा रहा है. सामने आईं झलकियों में लेडी गागा को एक लाल जैकेट, एक चेकर्ड टॉप और जालीदार काली लेगिंग के साथ एक काली स्कर्ट में देखा जा सकता है. उन्होंने जोकर आई लुक के जरिए अपने लुक को कंप्लीट किया. उनका ये जोकर गेटअप बहुत पसंद किया जा रहा है.






जोकर लुक में देख फैंस एक्साइटेड


लेडी गागा के इस लुक को खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म में उनके किरदार को देखने के लिए फैंस इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. बता दें कि, लेडी गागा ‘जोकर 2’ (Joker 2) में जोकिन फीनिक्स (Joaquin Phoenix) के अपोजिट हार्ले क्विन (Harley Quinn) का किरदार निभा रही हैं. इंटरनेट पर जब से लेडी गागा के जोकर लुक की झलकियां सामने आई हैं, लोग इसी फिल्म की चर्चा कर रहे हैं.


जोकर 2 का पहला लुक


इससे पहले, फरवरी में डायरेक्टर टॉड ने ‘जोकर 2’ का पहला लुक शेयर कर फैंस को सरप्राइज कर दिया था. जोकिन और लेडी गागा को एक साथ देख फैंस तो अपनी एक्साइटमेंट पर काबू ही नहीं पा रहे थे. दोनों को एक साथ देख लोग इतने खुश थे कि उन्हें ऑस्कर देने की भी बात कर रहे थे. बता दें कि, ‘जोकर 2’ 2019 में आई साइकोलॉजिकल-थ्र‍िलर 'जोकर' का सीक्वल है. ‘जोकर 2’ को 2024 में रिलीज किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- Rakhi Sawant Ramadan: राखी सावंत ने धर्म बदलने के बाद पहली बार रखा रोजा, होस्ट की इफ्तार पार्टी, बुर्का पहने नजर आईं एक्ट्रेस