Jeremy Renner Health Update: 'हॉकआई' स्टार जेरेमी रेनर साल की शुरुआत में स्नोप्लो के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. तब से वे अस्पताल में भर्ती हैं और लगातार फैंस को अपना हेल्थ अपडेट भी दे रहे हैं. हॉलीवुड एक्टर ने एक बार फिर इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी हेल्थ के साथ ही अपने अपकमिंग डिज्नी शो ‘रेनर्वेशन्स’ को लेकर फैंस के साथ अपडेट शेयर किया.  


हेल्थ और अपकमिंग शो रेनर्वेशन्स को लेकर दिया ये अपडेट
जेरेमी ने अपने इंस्टाग्राम स्पेस पर अपने अपकमिंग शो रेनर्वेशन्स की बिहाइंड द सीन तस्वीर शेयर की है. चार पार्ट वाले डिज्नी शो में रेनर दुनियाभर का ट्रैवल करते हुए नजर आएंगे इस दौरान उनकी कई कम्यूनिटी के साथ मुलकात भी होती है और वे उन्हें यूनिक पर्पज बिल्ड व्हिकल के लिए गाइड भी करते हैं.


फोटो शेयर करते हुए जेरेमी ने कैप्शन में लिखा, " बिहाइंड द सीन ऑन['रेनर्वेशन'], जल्द ही दुनियाभर के डिज्नी+ पर आ रहा है! हम इस अमेजिंग नए शो को लॉन्च करने के लिए अब डिज्नी और डिज्नी+ के साथ जुड़ रहे हैं. और ज्यादा जानकारी अभी आनी है.”  एक्टर ने अपना हेल्थ अपडेट देते हुए लिखा है कि वह खुद पर भी काम कर रहे हैं. उन्होंने लिखा, "आपके धैर्य के लिए धन्यवाद ... हालांकि अभी शॉप में ही हूं, खुद पर काम कर रहा हूं."


 






हॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर हैं जेरेमी रेनर
जेरेमी रेनर हॉलीवुड के काफी पॉपुलर एक्टर हैं. इन सालों में, जेरेमी कई क्रिटिक्स द्वारा सराही गई और इकोनॉमिकली सफल फिल्मों में दिखाई दिए हैं. मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में, उन्हें एवेंजर्स की सभी फिल्मों और लेटेस्टम वेब सीरीज ‘हॉकआई’ में क्लिंट बार्टन या हॉके की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. वर्क फ्रंट की बात करें तो रेनर जल्द 'मेयर ऑफ़ किंग्सटाउन' के दूसरे सीज़न में भी दिखाई देंगे.


ये भी पढ़ें:-आप भी है Zeenat Aman के फैन तो OTT पर एक्ट्रेस की इन जबरदस्त मूवीज को गलती से भी मिस न करें