Jennifer Lopez New Home: हॉलीवुड एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज और उनके पति बेन एफ्लेक को लेकर एक नई खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने लॉस एंजेलिस के ब्रेवरी हिल्स में 494 करोड़ रुपए का बंगला खरीदा है. हॉलीवुड का यह पावर कपल करीब दो साल से नए घर की तलाश में था. दोनों ने पिछले साल जुलाई में शादी की थी. यह घर 5.2 एकड़ में फैला हुआ है.


लग्जरी लिस्टिंग ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस प्रॉपर्टी की कुछ तस्वीरें और इससे जुड़े कुछ डिटेल्स शेयर किए हैं. कहा जा रहा है कि इस प्रॉपर्टी की कीमत लगभग 618 करोड़ रुपए थी, लेकिन जेनिफर और बेन ने 494 करोड़ में यह डील पक्की की है. यह उनके रिश्ते का एक बहुत बड़ा माइलस्टोन है.



इस प्रॉपर्टी की कीमत के साथ-साथ इसमें रहने वाले लोगों का इतिहास भी काफी दिलचस्प है. जेनिफर और बेन से पहले इसमें MGM स्टूडियोज के पूर्व सीईओ Alex Yemenidjian, Curtis Somoza जैसे लोग रह चुके हैं. साल 2016 में इसे हाउस डेवलपर एशर ने लेकर इसे शानदार मेंशन में तब्दील किया था.


बंगले में हैं ढेर सारी सुविधाएं


इस बंगले में कई शानदार सुविधाएं हैं. इसके अंदर जिम, बॉक्सिंग रिंग और लाउंज एरिया है. इसके साथ इसमें एंटरटेनमेंट पैवेलियन, आउटडोर किचन, 155 फुट का पुल भी है. इसमें 10 कार गैरेज है, जहां 80 कार तक पार्क की जा सकती हैं.


आपको बता दें कि जेनिफर और बेन ने अपने पुराने घर को सेल के लिए लगा दिया है. पिछले साल बेन ने अपनी Pacific Palisades प्रॉपर्टी को 230 करोड़ रुपए में बेचा था तो वहीं जेनिफर ने अपने Bel Air इस्टेट को 345 करोड़ में बेचने के लिए लिस्ट किया है.


जेनिफर-बेन का रिश्ता


गौरतलब है कि जेनिफर और बेन साल 2002 से 2004 तक रिलेशनशिप में थे. उनकी सगाई हो गई थी और शादी भी होने वाली थी. हालांकि शादी से पहले उन्होंने ब्रेकअप कर लिया था. इसके बाद साल 2021 में उनका अफेयर फिर से शुरू हुआ. 2022 के अप्रैल में इस कपल ने सगाई कर ली और उसी साल जुलाई में लॉस वेगस में दोनों ने शादी कर ली थी.


ये भी पढ़ें:


Urvashi Rautela ने नहीं खरीदा 190cr का बंगला, मां ने फेक न्यूज पर कसा तंज