Ambani Ganesh Chaturthi Celebration: देशभर में 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. उद्योगपति मुकेश अंबानी ने भी अपने पूरे परिवार संग गणपति बप्पा का अपने घर एंटीलिया में भव्य स्वागत किया. अंबानी के घर गणपति का वेलकम करने के लिए तमाम सेलेब्स भी पहुंचे थे. इस बीच नीता अंबानी ने अपनी बहू श्लोका और होने वाली बहू राधिका संग सारी लाइमलाइट चुरा ली.
अपनी बहूओं के साथ नीता अंबानी ने चुराई लाइमलाइटगणेश चतुर्थी के मौके पर अंबानी फैमिली के एंटीलिया में भी बप्पा विराजमान हुए. इस मौके पर गणपति का स्वागत करने के लिए पूरी अंबानी फैमिली साथ नजर आई. वहीं नीता अंबानी इस दौरान अपनी बड़ी बहू श्लोका मेहता और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट संग खास अंदाज में नजर आई.
नीता अंबानी और उनकी बहूओं ने साड़ी में ढाया कहरगणेश चतुर्थी के मौके पर नीता अंबानी ने डार्क ग्रीन कलर की रेशम की साड़ी कैरी की थी जिस पर बेहद अट्रैक्टिव ऑरेंज बॉर्डर था. नीता अंबानी ने अपनी साड़ी के साथ बड़ा सा डायमंड नेकलेस और ईयररिंग्स पहने थे. वहीं नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता ने भी अपनी सासू मां से मैचिंग ग्रीन कलर की फ्लावर प्रिंट वाली साड़ी पहनी थी. श्लोका ने साड़ी के साथ ग्रीन पर्ल का नेकलेस पहना था. इस लुक में वे काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं. वहीं नीता अंबानी की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने शाइनी सिक्विन वाली पिंक कलर की साड़ी पहनी थी. राधिका ने साड़ी के साथ डायमंड की हैवी ज्वैलरी कैरी की थी. अंबानी फैमिली की इन लेडीज की खूबसूरती के आगे सभी फेल लग रहे थे.
अंबानी फैमिली हर साल सेलिब्रेट करती है गणपति उत्सवबता दें कि हर साल, अंबानी परिवार अपने करीबी दोस्तों और प्यारी फैमिली मेंबर्स के लिए एक ग्रैंड गणपति उत्सव होस्ट करता है और अपनी परंपरा को कायम रखता है. इस साल का सेलिब्रेशन भी इसका उदाहरण है. वैसे अंबानी परिवार का गणपति उत्सव सिर्फ एक गैदरिंग नहीं है बल्कि ये ट्रेडिशन, फैशन और एलिगेंस की एक सिम्फनी है.