IIFA अवार्ड्स 2022 के कारण इन दिनों दुबई में बॉलीवुड सेलेब्स का मेला लगा हुआ है. वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर हर जगह सिर्फ इस अवार्ड फंक्शन की ही चर्चाएं हो रही हैं, और हो भी क्यों ना, तमाम सेलेब्स वहां एक से बढ़ कर एक शानदार परफॉर्मेंस जो दे रहे हैं.

दरअसल, इन दिनों IIFA अवार्ड्स में बॉलीवुड सेलेब्स के दिए गए परफॉर्मेंस की वीडियोज़ सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इन वायरल वीडियोज में कोई अपने गाने से लोगों को अपना दिवाना बना रहा है, तो कोई अपने डांस से, तो वहीं जानी मानी सिंगर नेहा कक्कर स्टेज पर अपने पति रोहन प्रित के साथ नज़र आईं. तो चलिए हम आपको कुछ शानदार वीडियोज़ दिखाते हैं.

नेहा का रोहन के साथ रंग

इस वीडियो में नेहा कक्कर अपने पति के साथ स्टेज़ पर परफॉर्म करती दिख रही हैं. जहां सिंगर रोहन प्रीत को अपने नखरे दिखा रही हैं. बता दें दोनों की यह वीडियो इस समय इंटरनेट पर खूब पसंद की जा रही है.

इसके अलावा नेहा एक और वीडियो में अपने गाने और डांस से स्टेज पर माहौल बनाती दिख रही हैं.

हनी सिंह की ब्लू आईज

तो वहीं इस वीडियो में सिंगर और रैपर हनी सिंह अपने गाने ‘ब्लू आईज़’ से रंग जमाते नज़र आ रहे हैं.

शीला की जवानी पर नोरा फतेही

इस दौरान फराह खान और एक्टर अपारशक्ति खुराना होस्ट के तौर पर नज़र आए. वहीं इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फराह खान नोरा फतेही से गाने शीला की जवानी पर ठुमेक लगवा रही हैं.

गुरू का रंग

इस दौरान सोशल मीडिया पर सिंगर गुरू रंधावा की भी एक वीडियो वायरल है, जिसमें सिंगर अपने गाने और डांस से रंग जमाते नज़र आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Vikram: कमल हासन की 'विक्रम' देखने का बना रहे हैं मन? जाने वो 5 कारण क्यों नहीं मिस करनी चाहिए आपको ये फिल्म

Anusha Dandekar Baby: अनुषा दांडेकर ने गोद नहीं ली है बच्ची! पोस्ट वायरल होने के बाद खुद किया खुलासा