Anusha Dandekar Baby: टीवी एक्‍ट्रेस, वीडियो जॉकी और सिंगर अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) अक्‍सर ही अपने सोशल मीडिया पोस्‍ट को लेकर चर्चा का विषय बनी रहती हैं. मगर उनका लेटेस्‍ट पोस्‍ट इतनी तेजी से वायरल हुआ कि जिसका अंदाजा शायद उनको भी न हो. आखिरकार अनुषा द्वारा शेयर की गई पोस्‍ट ही ऐसी थी, जिसमें वह एक क्‍यूट सी बेबी गर्ल के साथ नजर आती हैं और वह कैप्‍शन बहुत कुछ लिखते हुए खुद को बच्‍ची की मम्‍मी भी संबोधित करती हैं. अब ऐसे में उनके चाहने वाले बच्‍ची गोद लेने की बधाइयां देने लगें, यहां तक सुष्मिता सेन जैसी कई बड़ी हस्तियां भीं और बच्‍चा गोद लेने वाले सितारों से उनकी तुलना भी होने लगीं. फिलहाल अनुषा ने खुद सामने आकर इस तरह की तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है. 



अनुषा ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उन्‍होंने किसी भी बच्‍ची को गोद नहीं लिया है. साथ ही यह भी बताया है कि वह बच्‍ची उनकी बेस्‍ट फ्रेंड की है. चीजें एकद क्लियर हो जाएं, शायद इसकी वजह से अनुषा ने एक नई फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह बच्‍ची अपनी मां और ग्रैंड मां के साथ नजर आ रही है. बच्‍ची का नाम सहारा बताया है. अनुषा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि बेबी सहारा की रियल मम्‍मी जोहा और ग्रैंड मां संगीता आंटी हैं.  

खुद को बताया बच्‍ची की ‘गॉडमदर’
हालांकि अनुषा ने खुद को बच्‍ची की गॉडमदर बताया है. अनुषा के अनुसार पूरी जिंदगी जब भी बेबी सहारा और उनकी मम्‍मी को उनकी जरूरत होगी, वह उनके साथ मौजूद रहेंगी. अनुषा ने आगे बहुत ही प्‍यारी बात लिखते हुए कहा कि सहारा उनकी बेटी नहीं हैं, मगर उनकी बेटी की तरह हैं. 

अनुषा के ये पोस्‍ट हुआ था वायरल
बता दें कि अनुषा ने इससे पहले अपने इंस्टा हैंडल पर एक बच्ची के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में वह बेबी गर्ल को लाड-प्यार करती हुई नजर आ रही थीं. इसके साथ उन्होंने एक नोट लिखा और अपनी बेबी गर्ल का दुनिया से परिचय कराया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आखिरकार मुझे एक छोटी लड़की मिल गई, जिसे मैं अपना कह सकती हूं. मैं अपनी बच्ची सहारा का परिचय करा रही हूं. मेरे जीवन का परम प्यार. मॉन्स्टर, गैंगस्टा और मैं आपकी देखभाल करने जा रही हूं. आपको बिगाड़ देंगे और हमेशा और हमेशा आपकी रक्षा करेंगे! आई लव यू बेबी गर्ल, आपकी मम्मी.”

यह भी पढ़ें:Andaaz:19 साल पुरानी फिल्‍म को लेकर प्रोड्यूसर ने किए कई खुलासे, करिश्‍मा-करीना से जुड़ा है मामला