Karan Kundrra On Wedding With Tejasswi Prakash: छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग और अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी से सभी के दिलों पर राज करने वाले एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) का दिल इस वक्त सिर्फ तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के लिए धड़क रहा है. करण और तेजस्वी एक-दूसरे के प्यार में इस कदर डूबे हुए हैं कि फैंस उन्हें शादी के बंधन में बंधते हुए देखना चाहते हैं. इस बीच करण और तेजस्वी की शादी की चर्चाएं जोरों-शोरों पर हैं. उनके जल्द शादी करने की खबरें उस वक्त से सुर्खियां बटोर रही हैं, जब से करण ने अपनी शादी पर कमेंट किया है.


करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने जब से अपने रिश्ते को आधिकारिक किया है, तब से वह खुलेतौर पर एक-दूसरे के लिए अपने प्यार को जाहिर करते हैं. डेट नाइट से लेकर खुलेआम रोमांस करने तक, दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाने में कोई शर्म नहीं करते हैं. हाल ही में, करण ‘बिग बॉस’ फेम शार्दुल पंडित (Shardul Pandit) के शो ‘फिल्मी मिर्ची’ पर पहुंचे. यहां करण से जब उनकी शादी की प्लानिंग के बारे में सवाल किया गया तो एक्टर ने बताया कि, वह इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.


क्या जल्द करण-तेजस्वी करने वाले हैं शादी?


करण ने अपनी वेडिंग प्लानिंग पर कहा, “जल्दी ही होनी चाहिए. सब कुछ सही चल रहा है. सब कुछ खूबसूरत है.” इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि, मियां-बीवी राज़ी हैं. एक्टर ने कहा, “मिया भी राज़ी, बीवी भी राज़ी, काज़ी भी राज़ी.” करण के इस स्टेटमेंट से उनके फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद करण का इशारा अपनी जल्द होने वाली शादी की ओर है. उनके इस कमेंट से ‘तेजरन’ फैंस काफी खुश हैं.


करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश लव स्टोरी


‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) के घर में कई जोड़ियां बनी हैं, जिनमें से एक करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की भी जोड़ी है. दोनों को शो के 15वें सीजन में प्यार हुआ था. बीबी हाउस में दोनों के बीच कई बार लड़ाइयां भी हुईं और बात ब्रेकअप तक भी पहुंचीं, लेकिन उन्होंने अपने रिश्ते को सुधारा और आज वे टिनसेल टाउन के क्यूट कपल्स में से एक हैं.


यह भी पढ़ें


Ranveer Singh की तरह इस TV एक्टर ने भी कराया बिना कपड़ों के फोटोशूट, बताया- पत्नी का था कैसा रिएक्शन


पति रसिक के निधन के 2 दिन बाद काम पर लौटीं Ketki Dave, बोलीं- लोग मेरे दुख का...