Prince Harry-Prince William Controversy: ब्रिटेन के राजा रहे प्रिंस चार्ल्स के के बेटे प्रिंस हैरी (Prince Harry) की किताब 'स्पेयर' बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. अपनी इस किताब को लेकर प्रिंस हैरी का नाम मौजूदा समय में चर्चा का विषय बना हुआ है. सक्सेस ड्यूक की उपाधि से मशहूर प्रिंस हैरी ने अपनी इस ओटोबायोग्राफी के जरिए भाई प्रिंस विलियम को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. प्रिंस हैरी ने बताया कि किस तरह से उनकी और उनके भाई प्रिंस विलियम (Prince William) के बीच जमकर हाथापाई हुई थी.


आपस में टकराए प्रिंस हैरी और प्रिंस विलियम 


ब्रिटेन के प्रिंस हैरी ने अपनी स्पेयर बुक में भाई के साथ इस घटना का खुलासा किया है. 'द कूरियर मेल' की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि प्रिंस हैरी और उनके भाई के प्रिंस विलियम (Prince William) के बीच एक बार झगड़ा हो गया था. प्रिंस हैरी ने अपनी किताब में इस घटना का जिक्र किया है. प्रिंस हैरी ने बताया है कि- बात साल 2019 की है, जब लंदन में घर पर उनके भाई से उनकी हाथापाई हुई. मेरी वाइफ मेघन मर्केल को लेकर भाई प्रिंस विलियम ने काफी कुछ गलत बोला था.  वह उसे बद्दमीज बता रहे थे. जिसके चलते मेरी उनसे बहस हो गई. उसके बाद उन्होंने मेरा कॉलर पकड़ा, जिसकी वजह से मेरे गले में पड़ी हुई चैन टूट गई, उसके बाद उन्होंने मुझे जमीन पर धक्का दे दिया और उस कारण मुझे काफी चोटे भी आईं. मेरी पीठ पर चोट के निशान आसानी से देखे जा सकते हैं. इस तरह मेरी और भाई प्रिंस विलियम के बीच काफी हाथापाई हुई. 


कब रिलीज होगी प्रिंस हैरी की बुक (स्पेयर)


अपनी किताब में किए गए इस खुलासे के बाद प्रिंस हैरी (Prince Harry) का नाम इन दिनों सुर्खियों में आ गया है. ऐसे अब ये अनुमान लगाया जा रहा है कि प्रिंस हैरी की इस किताब में और भी कई राज पढ़ने को मिलेंगे. मालूम हो कि प्रिंस हैरी की ओटोबायोग्राफी स्पेयर आने वाली 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है. 


यह भी पढ़ें- Rashami Desai Education: आखिर कितनी पढ़ी-लिखी हैं 'उतरन' फेम रश्मि देसाई, डिग्री देख आपको भी लगेगा शॉक