Rashami Desai Education: टीवी की ग्लैमरस और पॉपुलर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) आज सोशल मीडिया पर अपने फैशन से खूब सुर्खियां बटोरती हैं. सिर्फ टीवी शो ही नहीं रश्मि देसाई ने फिल्मों में भी काम किया है. एक्ट्रेस अपने बिंदास अंदाज के लिए फैंस के बीच पॉपुलर हैं. हालांकि, बहुत कम लोग ही रश्मि देसाई की एजुकेशन के बारे में जानते हैं.

16 साल की उम्र से शुरू कर दी थी एक्टिंगआज हम आपको रश्मि देसाई की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं. 13 फरवरी 1986 को असम में जन्मी रश्मि देसाई (Rashami Desai Age) 36 साल की हैं. एक्ट्रेस का असली नाम शिवानी देसाई (Shivani Desai) है. रश्मि देसाई ने कम उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी. मात्र 16 साल की उम्र से रश्मि फिल्मों में काम कर रही हैं. एक वो भी समय था एक्ट्रेस के घर में खाने के लिए कुछ भी नहीं होता था. 

रश्मि देसाई एजुकेशन नॉर्थ ईस्ट में जन्मी रश्मि देसाई मुंबई में पली-बढ़ी हैं. एक्ट्रेस ने मुंबई से ही अपनी स्कूलिंग पूरी की है. एजुकेशन की बात करें तो रश्मि देसाई ने मुंबई के नारसी मॉंजी कॉलेज कॉमेर्स ऑफ एंड इकोनॉमिक्स से टूर एंड ट्रैवल में डिप्लोमा किया है. विकिपीडिया पर रश्मि देसाई की पढ़ाई को लेकर इससे अधिक जानकारी नहीं है, ऐसे में कह सकते हैं कि एक्ट्रेस ग्रेजुएट भी नहीं हैं. 

ऐसा रहा रश्मि देसाई का करियरहालांकि, एक्टिंग और डांस के जरिए रश्मि देसाई ने टीवी इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है. एक्ट्रेस के नाम कई हिट शोज दर्ज हैं. इतना ही नहीं भोजपुरी सिनेमा में भी रश्मि काफी पॉपुलर रही हैं. रश्मि ने 2006 में टीवी शो 'रावण' से डेब्यू किया था. फिर कई शोज में नजर आईं लेकिन कलर्स के शो‘उतरन’ में तपस्या के किरदार से रश्मि को जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली. वहीं एक्ट्रेस दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ 'दिल से दिल तक शो में नजर आई थीं. 

बचपन में बुरे हालातों में गुजरी एक्ट्रेस की जिंदगीपिंकविला के मुताबिक रश्मि देसाई का बचपन काफी मुश्किल में गुजरा है. उनकी मां एक सिंगल पेरेंट थीं और घर की माली हालत ठीक नहीं थी लेकिन आज रश्मि देसाई टीवी इंडस्ट्री की सबसे सक्सेसफुल और मोस्ट ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं. 

यह भी पढ़ें- 'कन्यादान करने वाले भाई से है अफेयर', वाइफ Nisha Rawal पर Karan Mehra ने लगाए थे इतने गंभीर आरोप