Anant Ambani-Radhika Marchant Wedding: देश के सबसे बड़े बिजनेस टायकून मुकेश अंबानी के घर जल्द ही शहनाईं बजने वाली हैं. मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के सिर पर सहरा सजने जा रहा है. अनंत अपनी बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लेंगे. ऐसे में कपल की शादी की तैयारियां भी जोरोशोरो से चल रही हैं. अंबानी परिवार की इस ग्रैंड शादी में बॉलीवुड तमाम सेलेब्स रंग जमाने के लिए तैयार हैं. 


अनंत-राधिका की शादी के लिए जामनगर पहुंचे बी प्राक 
खबरों के मुताबिक अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग में अरिजीत सिंह से लेकर कई सिंगर्स का नाम सामने आया है, जो कपल की शादी में सुरों के महफिल सजाने वाले हैं. इस बीच एक सिंगर पी प्राक का नाम भी लिस्ट में शामिल हो गया है. हाल ही में प्री प्राक को एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया है. बी प्राक अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री -वेडिंग फंक्शन के लिए जामनगर पहुंच गए हैं. 

हॉलीवुड सिंगर्स भी मचाएंगे धमाल
बी प्राक के अलावा कई और मशहूर सिंगर का नाम अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए सामने आया है. इस लिस्ट में हॉलीवुड सिंगर रिहाना का नाम भी सामने आया है. खबरों के मुताबिक, रिहाना भी कपल की शादी में एक जबरदस्त परफॉर्मेंस देने वाली हैं. इसके अलावा मशहूर इल्यूजनिस्ट डेविड ब्लेन भी शानदार परफॉर्मेंस करने वाले हैं. इसके अलावा, अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ, अजय-अतुल भी लिस्ट में शामिल हैं. 






बेहद ग्रैंड होगा अनंत-राधिका का प्री-वेडिंग इवेंट
बता दें कि, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलेब्रेशन अंबानी परिवार के होमटाउन जामनगर में होस्ट किया जाएगाा. कपल की प्री वेडिंग फंक्शन 1 मार्च से 3 मार्च तक चलेंगे. अंबानी परिवार का इवेंट काफी ग्रैंड होने वाला है. इसमें कार्निवल फन, डांस, म्यूजिक, विजुअल आर्ट और एक खास सरप्राइज परफॉर्मेंस देखने को मिलेगीं. इसके अलावा जामनगर के टाउनशिप टेम्पल कॉम्पेलेक्स में पारंपरिक हस्ताक्षर का फंक्शन भी रखा गया है. इस इवेंट में बॉलीवुड से लेकर बिजनेस टाएकून्स तक कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. 

रणबीर-आलिया देंगे डांस परफॉर्मेंस


रिपोर्ट के मुताबिक फिल्मी जगत से अनंत-राधिका की शादी में , अजय देवगन, काजोल, सैफ अली खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, करण जौहर, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और करिश्मा कपूर तक शामिल होंगे. वहीं, रणबीर -आलिया कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन में डांस परफॉर्मेंस भी देने वाले हैं.  



यह भी पढ़ें: लॉकअप फेम अली मर्चेंट की हुई बैक सर्जरी, अब ऐसी है एक्टर की तबियत