Armaan Malik Son Zaid Hospitalised: फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक (Armaan Malik) एक तरफ सातवें आसमान पर हैं, क्योंकि उनके घर में तीन नए मेहमान आए हैं तो दूसरी ओर उन्हें बच्चों की हेल्थ की चिंता भी सता रही है. पहले उनके बेटे अयान को पीलिया हो गया, फिर रैशेज और अब उनके बेटे जैद को हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा. इसकी वजह से उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका काफी परेशान हैं.


कृतिका का बेटा हुआ एडमिट


अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक (Kritika Malik) एक महीने पहले ही मां बनी हैं. उन्होंने बेटे जैद को जन्म दिया था. हाल ही में, उनके बेटे को लूज मोशन होने लगा. अरमान की पहली पत्नी पायल मलिक (Payal Malik) के साथ कृतिका बेटे को डॉक्टर के पास ले गई थीं. डॉक्टर ने उसे दवा दी, फिर भी कोई आराम नहीं मिला. दो-दो बार डॉक्टर के पास ले जाने के बाद भी कोई आराम नहीं मिला तो अर्ली मॉर्निंग पायल और कृतिका पति अरमान के साथ हॉस्पिटल गए और बेटे को एडमिट करा दिया.


जैद की हालत हुई खराब


लेटेस्ट व्लॉग में पायल ने बताया कि जैद को डायरिया हो गया है और उसकी हालत भी खराब हो रही है. लूज मोशन के दौरान बेबी के डायपर पर रेड डॉट देखकर पायल और कृतिका घबरा गईं. दोनों पति अरमान के साथ तुरंत बच्चे को आधी रात को हॉस्पिटल ले गईं और उसे एडमिट कराया. इस दौरान कृतिका रोने लगीं और उन्हें देख पायल भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं. अरमान दोनों को संभाल रहे थे. पायल और कृतिका अपने तीनों बच्चों की हेल्थ को लेकर काफी परेशान हैं. अरमान कहते नजर आए कि शायद उनके बच्चों को नजर लग गई है. तभी एक के बाद एक बेबी बीमार पड़ रहा है.



बता दें कि, कृतिका तीन मिसकैरेज के बाद अप्रैल 2023 में पहली बार मां बनी थीं.


यह भी पढ़ें- Uorfi Javed Love Story: कई बार टूट चुका है उर्फी का दिल, एक बॉयफ्रेंड के नाम का तो बनवा लिया था टैटू, बताया- क्यों हुआ था ब्रेकअप?