बॉलीवुड में बहुत ही कम ऐसी जोड़ियां रही हैं, जिन्होंने न सिर्फ स्क्रीन पर चमक बिखेरी बल्कि असल जिंदगी में भी अपनी जोड़ी बनाई और उसे उतनी ही मजबूती और शान से बरसों तक निभाया. इनमें अगर सबसे बड़ा और सबसे मशहूर कोई नाम है तो वो अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी का है. 70 के दशक में स्क्रीन पर बनी इस जोड़ी ने जल्द ही एक दूसरे को अपनाया और अब दोनों ने अपनी शादी के 47 साल पूरे कर लिए हैं.


3 जून 1973 को ‘एंग्री यंग मैन’ अमिताभ बच्चन और जया बच्चन शादी के बंधन में बंधे थे. दोनों की शादी अमिताभ की फिल्म जंजीर की रिलीज के वक्त हुई थी. अमिताभ ने खुद एक बार अपने ब्लॉग में अपनी शादी के बारे में लिखा था.


जंजीर की रिलीज के वक्त किया शादी का फैसला


अमिताभ ने तय किया था कि अगर उनकी फिल्म जंजीर बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाती है, तो वो अपने कुछ दोस्तों के साथ लंदन जाएंगे. अमिताभ इससे पहले कभी लंदन नहीं गए थे. उनके इन  दोस्तों में जया भी शामिल थीं.


हालांकि जब ये बात उनके पिता और प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन को पता चली, तो उन्होंने अमिताभ को टोक दिया. उन्होंने कहा कि वो शादी किए बिना जया के साथ लंदन नहीं जा सकते. इसके कारण ही दोनों ने जल्द ही शादी करने का फैसला लिया.





ड्राइवर ने गाड़ी से उतारा और घोड़ी पर ले गए


अमिताभ की शादी मुंबई के फेमस मालाबार हिल्स में होनी थी. जया वहीं मौजूद थीं. अमिताभ बताते हैं कि वो शादी के लिए परंपरागत हिंदुस्तानी परिधान पहनकर तैयार हो गए थे.


अमिताभ अपनी कार से ही मालाबार हिल्स चले जाना चाहते थे, लेकिन उनके ड्राइवर को ये मंजूर नहीं था. ड्राइवर ने कहा कि वो परंपरागत तरीके से ही घोड़ी में बैठकर शादी के मंडप तक पहुंचेंगे. आखिर ऐसा ही हुआ.


जया ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी अमिताभ से पहली बार मुलाकात दोनों की हिट फिल्म गुड्डी के दौरान हुई थी. जया के मुताबिक वो शुरू से ही अमिताभ से प्रभावित थीं और हरिवंश राय बच्चन के बेटे होने का भी जया पर असर पड़ा था. जया के मुताबिक वो तुरंत ही उन्हें पसंद करने लगी थीं और जल्द ही दोनों प्यार में बंध गए.


ये भी पढ़ें


टिड्डी हमले पर ट्वीट विवाद के बाद जायरा वसीम ने दिया जवाब, बोलीं- कभी किसी का मजाक नहीं उड़ाया


जॉर्ज फ्लॉयड की मौत पर बॉलीवुड स्टार्स की पोस्ट पर भड़कीं कंगना, कहा- साधुओं की मौत पर क्यों थे चुप?