Michael Jackson Life: माइकल जैक्सन (Michael Jackson) एक ऐसा नाम है, जिसे पूरी दुनिया जानती है. उनके सॉन्ग और डांसिंग स्टाइल ने म्यूजिक वर्ल्ड में भूचाल ला दिया था. आज भले ही माइकल जैक्सन इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फैंस के दिलों में वह आज भी जिंदा हैं. माइकल जैक्सन की जिंदगी आसान नहीं थी. पिता जोसेफ जैक्सन (Joseph Jackson) उन्हें बहुत मारते थे और यहां तक कि उनकी नाक का मजाक भी उड़ाते थे. ये खुलासा खुद माइकल जैक्शन ने सालों पहले एक इंटरव्यू में किया था.


माइकल की बेल्ट से पिटाई करते थे पिता
माइकल के पिता जोसेफ खुद भी म्यूजिक के शौकीन थे. वह माइकल जैक्सन बहुत होनहार मानते थे. उन्होंने बच्चों को लेकर जैक्सन5 नाम का म्यूजिक बैंड बनाया, जो लोगों के बीच परफॉर्म करता था. बैंड में सबसे आगे माइकल रहते थे. धीरे-धीरे बैंड की पॉपुलैरिटी बढ़ने लगी. माइकल के पिता बहुत कठोर शख्स थे. साल 1993 में Oprah Winfrey के साथ इंटरव्यू के दौरान माइकल जैक्सन ने खुद खुलासा किया था कि बचपन में जब वह अच्छे से परफॉर्म नहीं करते थे या फिर उनकी बात नहीं मानते थे, तो पिता बेल्ट से उनकी जमकर पिटाई करते थे.


बचपन में माइकल की शक्ल का उड़ाते थे मजाक
इसके अलावा माइकल जैक्सन ने ये भी बताया कि पिता जोसेफ उनकी शक्ल का मजाक भी उड़ाते थे. वह माइकल से कहते थे कि तुम्हारी नाक बहुत गंदी दिखती है. तुम्हारी शक्ल अच्छी नहीं है. पिता की ये बातें उनके दिमाग में बैठ गईं. इसके बाद जैसे ही माइकल दुनियाभर में मशहूर हुए, तो उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी के जरिए अपनी पूरी शक्ल बदल ली. यहां तक कि वह गोरे भी दिखने लगे.


50 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
बताते चलें कि माइकल जैक्सन (Michael Jackson) ने 25 जून, 2009 में 50 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनकी मौत को लेकर कई सारी थ्योरीज सामने आती रही हैं. कहा जाता है कि कई सारी सर्जरी उनकी मौत की वजह बनी थी. वहीं, कई रिपोर्ट्स में दावा किया कि ड्रग्स की ओवरडोज के चलते उनका निधन हो गया था. 


यह भी पढ़ें-Mika Singh ने जबरन 'किस' मामले को रद्द करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का किया रुख, राखी सावंत ने दर्ज कराया था केस